
Virat Kohli (Pic Source-X)
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी 2024-25 में रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से महत्वपूर्ण मैच में भाग लेते हुए देखा जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले विराट कोहली ने आज यानी 29 जनवरी को दिल्ली टीम के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया।
नेट्स में विराट कोहली ने जमकर पसीना बहाया। हालांकि अभ्यास सत्र के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान जब अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे तब उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया और विराट कोहली के साथ उन्होंने तस्वीर खिंचवाई। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज ने अपने तमाम फैंस को ऑटोग्राफ भी दिया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यह रही वीडियो:
So many fans came to see Virat Kohli and clicked pictures with him today at Arun Jaitley stadium 🔥 pic.twitter.com/wfhdlHNnFC
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 29, 2025
बता दें कि, पिछले काफी समय से विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें उन्हें 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में पहले सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले थे लेकिन गर्दन में चोट लगने की वजह से वो इस मैच में भाग नहीं ले पाए।
विराट कोहली 12 साल के भी लंबे अंतराल के बाद पहली बार लाल गेंद घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भी शुरुआत हो रही है और इसमें विराट कोहली को टीम इंडिया की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है।
विराट कोहली को हमेशा ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना गया है और वो टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। रेलवे के खिलाफ होने वाले आगामी मैच में अनुभवी बल्लेबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। यह देखना बेहद रोमांचक होगा कि रेलवे के खिलाफ विराट कोहली दिल्ली की ओर से कैसी बल्लेबाजी करते हैं? दिल्ली टीम भी विराट कोहली की वापसी से काफी खुश है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

