Mumbai Team (Photo Source: X)
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का क्वार्टर-फाइनल मैच 8 फरवरी से मुंबई और हरियाणा के बीच चौधरी बंशी लाल क्रिकेट स्टेडियम, रोहतक में खेला जाने वाला है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मुकाबले के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी स्क्वॉड का हिस्सा है।
मेघालय को हराकर मुंबई पहुंची है क्वार्टर-फाइनल में
मुंबई की टीम लीग राउंड के आखिरी मैच में मेघालय को हराकर नॉकआउट राउंड में पहुंची है। शार्दुल ठाकुर ने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने 42 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेली थी। साथ ही 8 विकेट भी चटकाए थे। मुंबई रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम है, टीम ने अब तक 42 खिताब जीते हैं। इस सीजन भी नॉकआउट राउंड में अच्छा प्रदर्शन कर एक और खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
रहाणे करेंगे कप्तानी
हरियाणा के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन और आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा है। जबकि, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे।
सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए। पांच मैचों में वह मात्र 28 रन बना पाए। रेड-बॉल क्रिकेट में सूर्या शानदार खेल दिखाना चाहेंगे। उन्होंने इस सीजन अब तक एक ही रणजी मैच खेला है। वहीं, शिवम दुबे की बात करें तो वह नीतीश रेड्डी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। वह दोनों पारियों में डक पर आउट हुए थे।
हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल मैच के लिए मुंबई का स्क्वॉड-
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना