
Ramandeep Singh Catch Video (Photo Source: X)
Ramandeep Singh Catch Video: एसीसी टी-20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को 7 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 183 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सिर्फ 176 रन ही बना पाई।
PAK A के खिलाफ मैच में रमनदीप सिंह ने पकड़ा बेहतरीन कैच
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में महफिल रमनदीप सिंह अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर महफ़िल लूट गए। रमनदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान था। पाकिस्तान के डग आउट में बैठे खिलाड़ियों की तो आंखें फटी की फटी रह गई।
रमनदीप ने यह अद्भुत कैच पाकिस्तान की पारी के 9वें ओवर के दौरान पकड़ा। निशांत सिंधु की पहली गेंद पर यासिर खान मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर वहां तैनात रमनदीप ने ऐसा होने नहीं दिया। रमन ने अपने दाईं ओर दौड़ लगाते हुए पहले मैदान को कवर किया और फिर एक शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा।
ONE OF THE GREATEST EVER CATCHES FROM RAMANDEEP SINGH. pic.twitter.com/5gM0L02eDv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
रमनदीप सिंह की बेहतरीन फील्डिंग को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि रमनदीप सिंह का कैच किसी भारतीय द्वारा लिए गए अब तक के सबसे महान कैचों में से एक माना जाएगा। अद्भुत और मंत्रमुग्ध कर देने वाला कैच!
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बोर्ड पर लगाए। भारत ए की ओर से कप्तान तिलक वर्मा (44) के अलावा अभिषेक शर्मा (35), प्रभसिमरन (36) और नेहाल वडेरा (25) ने शानदार पारियां खेली। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान ए ने आखिरी ओवर तक किया, मगर टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 ही रन बना पाई और भारत ए ने यह मैच 7 रनों से अपने नाम किया।