
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
Yuzvendra Chahal ने RCB टीम के बाद Rajasthan Royals हाथ थामा था, ऐसे में इस टीम के लिए चहल ने शानदार प्रदर्शन भी किया IPL में। लेकिन उसके बाद भी टीम ने उनको रिटेन नहीं किया है, साथ ही मेगा ऑक्शन में भी फिर से नहीं खरीदा। जिसके बाद अब राजस्थान टीम ने इस खिलाड़ी के लिए स्पेशल वीडियो शेयर किया है और अलग अंदाज में अलविदा कहने की कोशिश की है।
Yuzvendra Chahal पर जमकर हुई पैसों की बारिश
जी हां, इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में Yuzvendra Chahal पर जमकर पैसों की बारिश हुई है, जहां पंजाब टीम ने इस खिलाड़ी को अपने नाम किया है। जिसके लिए पंजाब टीम ने चहल को 18 करोड़ की रकम दी है, इसके अलावा पंजाब टीम ने अर्शदीप को भी 18 करोड़ दिए हैं और श्रेयस अय्यर को सबसे ज्यादा यानी की 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है।
Yuzvendra Chahal को भारी मन से कहा RR टीम ने अलविदा
*Yuzvendra Chahal को खास वीडियो के जरिए Rajasthan Royals ने दी विदाई।
*एक रील वीडियो के जरिए RR ने चहल का सफर दिखाया है टीम के साथ का।
*वीडियो में चहल की दोस्ती पर ज्यादा फोकस किया गया है, कैप्शन में लिखा-परिवार।
*इस पूरी रील वीडियो में उनकी ज्यादातर क्लिप खास दोस्त जोस बटलकर के साथ हैं।
RR टीम का स्पेशल वीडियो Yuzvendra Chahal के लिए
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
राजस्थान टीम का ये वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
RR टीम के और 2 स्टार खिलाड़ी किस टीम में गए ?
वहीं चहल के अलावा राजस्थान टीम ने धाकड़ बल्लेबाज बटलर और अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को भी रिटेन नहीं किया था, साथ ही टीम ने ऑक्शन में भी इन खिलाड़ियों को फिर से नहीं खरीदा था। ऐसे में बटलर को गुजरात टीम ने अपने नाम कर लिया है, तो आर अश्विन की घर वापसी हुई है और वो अपनी पुरानी टीम चेन्नई में चले गए हैं। वहीं RR की नई टीम से कुछ फैन्स खुश हैं, तो कुछ फैन्स को ये टीम पसंद नहीं आ रही है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

