
(Image Credit- Instagram)
Suryakumar Yadav को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने की जिम्मेदारी मिली थी, जिसे इस खिलाड़ी ने बखूबी निभाया और टीम ने सीरीज को 3-0 से जीता भी। उसके बाद हर जगह SKY की बात हो रही है, तो दूसरी ओर बल्लेबाज ने इंस्टा पर ऐसी रील वीडियो शेयर कर दी है जिसे देख फैन्स हद से ज्यादा ही खुश हो गए हैं और उनको पुराने दिन याद आ गए हैं।
वनडे क्रिकेट में Suryakumar Yadav शायद ही नजर आए
टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट खेलते हुए Suryakumar Yadav ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन वो ऐसा कारनामा वनडे क्रिकेट में नहीं कर पाए। SKY ने टीम इंडिया से कुल 37 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 773 रन बनाए हैं। साथ ही वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम एक भी शतक नहीं है, तो इस प्रारूप में वो 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। दूसरी ओर SKY ने टीम इंडिया से 1 टेस्ट मैच खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।
Suryakumar Yadav का जोश हमेशा High रहता है बॉस
*Suryakumar Yadav नई रील वीडियो में दिखे खास लोगों के साथ।
*एक शूट की रील शेयर की SKY ने, जिसमें बुमराह भी आए साथ में नजर।
*इस दौरान वीडियो में Rahul Dravid भी दिखे इन दोनों खिलाड़ी के साथ।
*पूरे वीडियो में SKY बुमराह के साथ मस्ती-मजाक करते हुए दिखे।
कमाल की रील पोस्ट की है Suryakumar Yadav ने
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
अपनी गेंदबाजी को लेकर भी खास पोस्ट शेयर किया था
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
बुमराह की मैदान पर कब होगी वापसी?
दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप के बाद से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से खेलते हुए नजर नहीं आए हैं, ऐसे में इस खिलाड़ी को काफी लंबा ब्रेक मिला है। जिसके बाद अगले महीने टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, इसी टेस्ट सीरीज के जरिए बुमराह टीम इंडिया में वापसी करेंगे। साथ ही इस सीरीज के जरिए मोहम्मद शमी फिर से आपको इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जिन्हें टीम इंडिया से खेले काफी ज्यादा समय हो गया है।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

