
Ajinkya Rahane (Image Credit- Instagram
Ajinkya Rahane का नाम टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाजों की लिस्ट में आता है, साथ ही इस खिलाड़ी ने टेस्ट में हमेशा से अपना बेस्ट दिया है। दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया से क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी वो उनको टीम में वापसी की पूरी उम्मीद है और इसे लेकर उन्होंने एक बयान दिया है।
अभी भी Ajinkya Rahane टीम इंडिया में वापसी के सपने देख रहे हैं
हाल ही में Ajinkya Rahane ने Indian Express को एक इंटरव्यू दिया था, इस दौरान उन्होंने कई बड़े बयान दिए। रहाणे ने कहा कि- मैं काफी अनुभवी हूं लेकिन उसके भी खुद को युवा महसूस करता हूं, मैं उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं। वहीं अपने बयान में आगे इस बल्लेबाज ने कहा कि- मैं इस खेल से प्यार करता हूं, अच्छा करने की भूख है और मैं अपने खेल से कभी संतुष्ट नहीं होता और चीजों को हल्के में नहीं लेता। साथ ही उन्होंने बोला कि-मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी और क्रिकेट बाकी है और मेरा टारगेट टीम इंडिया में वापसी करना है।
Ajinkya Rahane ने PR गेम को लेकर दिया दो टूक बयान
इस इंटरव्यू के दौरान बल्लेबाज ने खुलकर हर चीज पर बात की, उन्होंने आगे कहा कि-मैं हमेशा शर्मीला था और अब मैं खुल गया हूं, मेरा ध्यान क्रिकेट खेलने और घर जाने पर है। मुझसे किसी ने नहीं कहा कि आगे चलकर कुछ चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी आज भी कभी-कभी मुझे लगता है कि बस क्रिकेट खेलो, घर जाओ। साथ ही उन्होंने बताया कि- लोग कहते हैं कि आपको खबरों में रहना है, लेकिन मेरे पास कोई PR टीम नहीं है और मेरा एकमात्र PR मेरा क्रिकेट है। मुझे अब एहसास हुआ है कि खबरों में बने रहना जरूरी है, वरना लोग सोचते हैं कि मैं दायरे से बाहर हूं।
ये बयान काफी वायरल हो रहा है Ajinkya Rahane का
Ajinkya Rahane said “There is still fire & passion in me. I am playing the Ranji Trophy at the moment. The Goal is clear to make another comeback to Team India. There is a belief in me that I will make a comeback”. [Express Sports] pic.twitter.com/6gKV6Ojnyl
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2025
टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है Ajinkya Rahane को
*बल्लेबाज Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया से आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था।
*जहां इस अनुभवी खिलाड़ी का आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था 2023 में।
*उसके बाद से लगातार रहाणे घरेलू क्रिकेट और IPL मे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
*वहीं इस बार ये अनुभवी बल्लेबाज KKR टीम से IPL खेलते हुए नजर आ आने वाला है।
समय-समय पर परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं रहाणे
View this post on Instagram
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

