Skip to main content

ताजा खबर

PNG vs UGA: युगांडा ने दर्ज की टी-20 वर्ल्ड कप की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को हराया

PNG vs UGA: युगांडा ने दर्ज की टी-20 वर्ल्ड कप की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को हराया
PNG vs UGA (Photo Source: Getty Images)

युगांडा ने गुरुवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इतिहास रचा। उन्होंने मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच जीता है। रियाज़त अली शाह के 33 रनों की पारी के बदौलत, युगांडा ने कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में 78 रनों के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया और ग्रुप सी मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को हरा दिया।

युगांडा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 125 रनों की करारी हार से उबरते हुए शानदार वापसी की और अपने टी-20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार पीएनजी को हराया। जब युगांडा की टीम ने विनिंग रन बनाया तो टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा क्रीज पर मौजूद थे।

PNG vs UGA: पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज इस मैच में रहे फ्लॉप

मुकाबले की बात करें तो पीएनजी की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 19 रन के स्कोर पर टीम के तीन विकेट गंवा दिए थे। रामजनी ने कप्तान असद वाला को पहले ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद मियागी ने सेसे बाऊ को सिर्फ पांच रन के स्कोर पर आउट किया। टीम को तीसरा झटका कॉसमस ने दिया, उन्होंने टॉनी उरा को मुकासा के हाथों कैच कराया।

युगांडा के खिलाफ लीगा स्याका ने 12, हीरि हीरि ने 15, चार्ल्स एमिनी ने पांच, किपलिन डॉर्जिया ने 12, चैड सोपर ने चार, नॉर्मन वेनुआ ने पांच, अली नाओ ने पांच रन बनाए। वहीं, जॉन करिको बिना खाता खोले नाबाद रहे। इस मुकाबले में युगांडा के लिए अल्पेश, कॉसमस, मियागी और फ्रेंक सुबुगा ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि ब्रायन मसाबा को एक सफलता मिली।

PNG vs UGA: रिआजत अली शाह ने दिलाई युगांडा को ऐतिहासिक जीत

77 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनकी टीम छह रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। अली नाओ ने रोजर मुकासा को LBW आउट किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे ओवर में वानुआ ने रॉबिनसन को अपना शिकार बनाया, वह सिर्फ एक रन बना सके। तीसरे ओवर में नाओ ने सामन सेसाजी को आउट किया, वो भी एक रन बनाकर चलते बने।

इस मुकाबले में रिआजत अली शाह के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। उन्होंने 33 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 58.92 रनों का ही रहा। इस मैच में अल्पेश ने आठ, दिनेश ने शून्य, जुमा मियागी ने 13, केनेथ (नाबाद) ने सात रन बनाए। ब्रायन बिना खाता खोले नाबाद रहे। वहीं पीएनजी के लिए अली नाओ और नॉर्मन वानुआ ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, चैड सोपर और असद वाला ने एक-एक विकेट चटकाया।

আরো ताजा खबर

Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

Brendon McCullum (Image credit Twitter – X) इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में उनकी...

BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें

BBL 2025-26: David Warner (image via X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को सलाह दी है कि हाल ही में रन बनाने की वजह से अचानक...

IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’

Tilak Varma (Image Credit- Twitter/X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20आई श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जायेगा। एक तरफ भारत श्रृंखला...

IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

Yash Dhull (image via X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान यश धुल के आईपीएल 2026 नीलामी में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चुने...