
PCB (Image Credit- Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए, जमीनी स्तर पर एक बड़ा काम करने जा रहा है। बता दें कि देश में पीसीबी द्वारा महिला क्रिकेट टैलेंट खोजने के लिए 4-5 अगस्त से विभिन्न जगहों पर ट्रायल चलाए जाएंगे, जिसमें गिलगिट पाकिस्तानी स्थित Sost Valley भी शामिल है।
यह पाकिस्तान के वीमेंस क्रिकेट इतिहास में पहली बार है, जब इस वैली में नई महिला क्रिकेटरों की खोज के लिए ट्रायल होने जा रहे हैं। साथ ही इस वैली में क्रिकेट के प्रति एक अलग ही नजरिया देखने को मिलता है। यहां से आने वाले खिलाड़ी खेल को लेकर काफी गंभीर होते हैं।
तो वहीं देश होने वाले इन ट्रायल्स के लिए नेशनल वीमेंस सेलेक्श कमिटी के अध्यक्ष असद शफीक और बतूल फातिमा भी मौजूद रहेंगे और नए खिलाड़ियों के टैलेंट को परखते हुए नजर आएंगे। साथ ही इस हंट में खिलाड़ियों के सेलेक्ट होने के बाद, चुने हुए खिलाड़ियों के ऑनलाइन ट्रायल्स लिए जाएंगे।
असद शफीक और बतूल फातिमा ने दिया बड़ा बयान
दूसरी ओर, देश में होने वाले इन ट्रायल्स को लेकर अशद शफीक ने कहा- ये ट्रायल्स चयनकर्ताओं को महिला क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को खोजने और विकसित करने में मदद करेंगे। हम यह सुनिश्चित करने के इच्छुक हैं कि देश के हर कोने से टैलेंट को चमकने का उचित मौका मिले। यह प्रक्रिया उन्हें घरेलू टीमों का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम बनाएगी, जिससे अंततः वे भविष्य में राष्ट्रीय टीमों के लिए खेल सकेंगे।
तो वहीं आगे बतूल फातिमा ने कहा- युवा टैलेंट को निखारने के हमारे प्रयासों में ओपन ट्रायल एक महत्वपूर्ण कदम है। हम महिला क्रिकेट के भविष्य के सितारों को आगे आकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। मैं सभी माता-पिता से आग्रह करूंगी कि वे अपनी बेटियों को राष्ट्रव्यापी चयन परीक्षणों में भाग लेने में मदद करके उनके क्रिकेट सपनों को पूरा करने में सहायता करें।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

