
Pakistan Players (Pic Source-X)
पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों को आज यानी 25 जून को कराची के हनीफ मोहम्मद हाई परफार्मेंस सेंटर में आगामी लाल गेंद कैंप सीजन के लिए अभ्यास करते हुए देखा गया। यह दो हफ्तों का कैंप 7 जुलाई तक चलेगा जिसमें 24 टैलेंटेड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और एक और खिलाड़ी इसमें जल्द ही शामिल होगा।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट आगामी सीजन के लिए कई बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहता है। यह कैंप इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस समय खेले जा रहे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में पाकिस्तान टीम को फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है और कई युवा खिलाड़ियों को बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करते हुए भी देखा जा सकता है।
पाकिस्तान को अगस्त और अक्टूबर महीने में बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम दिसंबर-जनवरी महीने में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। जनवरी महीने में ही पाकिस्तान अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा।
📸 Pre-season fielding and fitness camp commences in Karachi pic.twitter.com/THq9Yijlc7
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 25, 2024
इमाम-उल-हक ने इस कैंप को लेकर रख अपना पक्ष
अनुभवी खिलाड़ी इमाम उल हक ने इस कैंप को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें, इस कैंप में अनुभवी टेस्ट खिलाड़ियों को भी देखा जाएगा जबकि युवा खिलाड़ियों को भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इमाम उल हक के मुताबिक टीम को आने वाले समय में जो टेस्ट मैच खेलने हैं और इस की मदद से उन्हें अपनी फिटनेस पर भी काम करने का मौका मिलेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक बयान को लेकर इमाम उल हक ने खुलासा किया कि, ‘हमें 2024-25 सीजन में 9 टेस्ट मैच खेलने हैं और इस कैंप से हमें अपनी फिटनेस पर भी काम करने का मौका मिलेगा। आने वाला समय हमारे लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। कई युवा खिलाड़ियों ने घरेलू स्तर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस कैंप की वजह से उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों से काफी चीजों के बारे में सीखने को मिलेगा।’
प्रीसीजन फिटनेस और फील्डिंग कैंप के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट:
अब्दुल्ला शफीक, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, हुनैन शाह, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मेहरान मुमताज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुबासिर खान, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, समीन गुल, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, तैयब ताहिर, उमर अमीन, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

