
Najam Sethi and Jay Shah (Image Credit- Twitter)
इसी साल यानी 2023 में एशिया कप खेला जाना है और लगातार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसी चीज की मांग कर रही है कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में ना हो बल्कि इसकी जगह न्यूट्रल वेन्यू में इसे रखा जाए।
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि बहुत पहले ही कर दी थी कि अगर एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाता है तो वो वहां का दौरा नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें सुरक्षा को लेकर काफी परेशानी है।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह जो एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने कहा कि, ‘बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सभी अध्यक्ष 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शामिल होंगे। हम लोग एशिया कप 2023 को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं।’
हाल ही में ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एक हाइब्रिड मॉडल के बारे में एशियाई क्रिकेट परिषद के अधिकारियों से बातचीत की है जिसमें ऐसा कहा गया है कि भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू में खेले जाए जबकि बाकी मुकाबले लाहौर में हो। रिपोर्ट की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए हामी भर दी है लेकिन BCCI अधिकारियों ने इन रिपोर्ट का खंडन किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड श्रीलंका में आयोजित करना चाहते हैं पूरा टूर्नामेंट
ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चाहते हैं कि एशिया कप 2023 श्रीलंका में आयोजित हो। हालांकि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के अलावा चाहते हैं कि यह पूरा टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाए क्योंकि उस समय श्रीलंका का मौसम काफी गर्म होगा।
साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि अगर भारत एशिया कप का दौरा करने पाकिस्तान नहीं आया या फिर हाइब्रिड मॉडल के हिसाब से चीजें नहीं हुई तो वो भी अक्टूबर-नवंबर महीने में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को खेलने के लिए वहां नहीं जाएंगे। एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर सभी चीजें टूर्नामेंट के शुरू होने से 4 महीने पहले ही फाइनल हो जानी चाहिए।