
Joe Root & Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। खेल के चौथे दिन आज इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने दोहरा शतक जड़ दिया है। यह रूट के टेस्ट करियर का 6वां और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरा दोहरा शतक है। जो रूट शानदार बल्लेबाजी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी पीछे नहीं है।
बाबर आजम ने जो रूट के दोहरे शतक से पहले नसीम शाह की गेंद पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
आसान सा कैच तक नहीं पकड़ पाए बाबर आजम
खेल के चौथे दिन नसीम शाह की शॉर्ट गेंद पर जो रूट सीधे मिड-विकेट की ओर शॉट खेल बैठे, जहां बाबर आजम तैनात थे। बता दें, रूट उस वक्त 192 रन पर थे। बाबर आजम आसानी से कैच को पकड़ सकते थे लेकिन उन्होंने ड्रॉप कर दिया। बाबर की खराब फील्डिंग देख नसीम शाह अपनी हंसी नहीं रोक पाए और सर पकड़ लिया। कैच ड्रॉप होने के बाद अगली ही गेंद पर रूट ने शानदार चौका लगाया था। बाबर आजम की गलती के चलते ही जो रूट ने दोहरा शतक बनाया है।
यहां देखें वीडियो-
Na batting ati hai na fielding ati hai or na hi sharam #PAKvsENG | #BabarAzam pic.twitter.com/9Yfib2dPMu
— 𝘼𝙗𝙙𝙪𝙧 𝙍𝙚𝙝𝙢𝙖𝙣 (@was_abdur) October 10, 2024
आगा सलमान के खिलाफ आउट हुए जो रूट
जो रूट आगा सलमान के खिलाफ LBW आउट हुए और 703 के स्कोर पर इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवाया । रूट ने आगा सलमान द्वारा डाले गए 110वें ओवर के दौरान सिंगल लेकर 305 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था। उन्होंने 375 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 262 रनों की पारी खेली। हैरी ब्रूक और रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी हुई। यह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में किसी भी टीम द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है।
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 710/4 रन बना लिए हैं और टीम ने 154 रनों की बढ़त बना ली है। हैरी ब्रूक (262*) और जैमी स्मिथ (6*) नाबाद क्रीज पर मौजूद है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

