Skip to main content

ताजा खबर

PAK vs ENG: कप्तान का विनिंग शॉट, पाकिस्तान ने 3.1 ओवरों में ही इंग्लैंड को 9 विकेट से मात देकर सीरीज पर किया कब्जा 

Pakistan Cricket Team (Photo Source: X)

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मेजबान टीम को पहले टेस्ट में एक इनिंग और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शान मसूद एंड कंपनी ने जबरदस्त वापसी की।

पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 152 रनों से जीता और आज तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त देकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। टीम को 2021 के बाद से घर पर पहली सीरीज जीत मिली है और यह शान मसूद की कप्तानी में उनकी पहली जीत भी है। साथ ही नवंबर 2015 के बाद से यह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की पहली जीत है।

इंग्लैंड पहली पारी- 267/10 (68.2 ओवर)

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम को शुरुआत अच्छी मिली थी, जैक क्रॉली (29) और बेन डकेट (52) के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन फिर टीम ने 118 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। ओली पोप (3), जो रूट (5), हैरी ब्रूक (5) और बेन स्टोक्स (12) सस्ते में पवेलियन लौटे।

जैमी स्मिथ ने 119 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली। वहीं, गस एटकिंसन ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने 29.2 ओवरों में 128 रन देकर 6 विकेट लिए थे। नोमान अली ने तीन विकेट चटकाए और जाहिद महमूद के नाम एक विकेट शामिल रहा।

पाकिस्तान पहली पारी 344/10 (96.4 ओवर)

पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में अच्छा खेल दिखाया। टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी, उन्होंने 99 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। अब्दुल्ला शफीक (14), सैम अयूब (19), शान मसूद (26) और कामरान गुलाम (3) सस्ते में आउट हो गए थे।

फिर टीम ने सऊद शकील (134), नोमान अली (45) और साजिद खान (48) की नाबाद पारी के बल पर टीम ने 344 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद ने 17.4 ओवरों में 66 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे। और शोएब बशीर ने तीन विकेट लिए थे।

इंग्लैंड दूसरी पारी- 112/10 (37.2 ओवर)

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रही। टीम महज 37.2 ओवर ही खेल पाई और 112 रनों पर ऑलआउट हो गई। जो रूट ने टीम के लिए 52 गेंदों में सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 18.2 ओवरों में 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं, साजिद खान ने 18 ओवरों में 69 रन देकर चार विकेट लिए।

पाकिस्तान को मिला मात्र 36 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने चार ओवरों के अंदर ही 36 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। पारी की तीसरा ओवर काफी रोमांचक था। जैक लीच ने पहली ही गेंद पर सैम अयूब को LBW आउट किया था। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने लगातार चार चौके लगाए। फिर चौथे ओवर की पहली गेंद पर शोएब बशीर के खिलाफ छक्का लगाकर कप्तान ने टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। शान मसूद ने 6 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन की नाबाद पारी खेली।

A mighty 6️⃣ to seal a memorable series triumph 👌

Pakistan beat England in just over two days in the series decider 👏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/8KIVaqVIXi

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 26, 2024

আরো ताजा खबर

मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले पहचाना था इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का टैलेंट, अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू से पहले ही कर लिया था टीम में शामिल

MI (Image Credit- Twitter X)आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुम्बई इंडियंस को उनके खिताबों के लिए पहचाना जाता है। एमआई के पास वैसे तो कई बेहतरीन प्रदर्शन...

बांग्लादेश दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में नहीं मिली बाबर-रिजवान समेत इन खिलाड़ियों को जगह

Mohammad Rizwan and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस महीने के अंत में बांग्लादेश दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की...

8 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Virat Kohli & Jasprit Bumrah (Photo Source: X)1) घरेलू क्रिकेट में इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे पृथ्वी शॉ, ले लिया अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला भारतीय क्रिकेटर...

ENG vs IND 2025: “स्टोक्स के सामने अब तक की सबसे बड़ी चुनौती” लॉर्ड्स टेस्ट से पहले माइकल एथरटन का बड़ा बयान

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल एथरटन का मानना है कि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए भारतीय टीम के खिलाफ लॉर्ड्स...