
England Test Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। यह मैच इन दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। मेजबान की ओर से नोमान अली और साजिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए सभी 20 विकेट झटके थे।
इस समय 3 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। रावलपिंडी टेस्ट की बात की जाए तो यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती है। यही वजह है कि इंग्लिश टीम ने तीसरे टेस्ट की अपनी प्लेइंग XI में रेहान अहमद को मैथ्यू पॉट्स की जगह शामिल किया है। यही नहीं Brydon Carse की जगह प्लेइंग XI में गस एटकिंसन को खेलते हुए देखा जाएगा।
बता दें कि, Brydon Carse और मैथ्यू पॉट्स ने दूसरे टेस्ट में साथ मिलकर कुल 8 विकेट झटके थे। हालांकि तीसरे टेस्ट में शोएब बशीर और रेहान अहमद को बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। भले ही दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रही हो लेकिन तीसरे टेस्ट को जीतकर वो सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ यह रही इंग्लैंड की प्लेइंग XI तीसरे टेस्ट के लिए:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच और शोएब बशीर
दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 366 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 291 रन पर ऑलआउट हो गया था। इसके बाद पाकिस्तान भी दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रही और 221 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम 144 रन ही बना पाई और पाकिस्तान ने मैच को 152 रनों से अपने नाम किया।
इंग्लैंड को अगर सभी डिपार्टमेंट में दमदार प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। रेहान अहमद के आने से टीम का गेंदबाजी लाइनअप भी मजबूत हो गया है और साथ ही युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

