
Zak Crawley (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पाकिस्तान दौरे पर है। तो वहीं दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होने जा रही है।
हालांकि, इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जैक क्राॅली (Zak Crawley) का बड़ा बयान सामने आया है। क्राॅली का कहना है कि इंग्लैंड पाकिस्तान की क्लास बल्लेबाजी को कम नहीं आंक सकती है।
जैक क्राॅली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम हाल में ही इस सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में क्राॅली ने कहा- एक बल्लेबाज के रूप में, मैं जानता हूं कि फॉर्म आती है और चली जाती है, लेकिन क्लास आपको कभी नहीं छोड़ती। पाकिस्तान की वह बैटिंग लाइन-अप एक क्लास बैटिंग लाइन-अप है, और हम उन्हें कम नहीं आंकते है। वहां ऐसे लोग हैं, जो मैच को आपसे दूर ले जा सकते हैं।
क्राॅली ने आगे कहा- इसलिए, हम उन्हें आउट करने और सीरीज जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मैं यह कभी नहीं कहूंगा कि बाबर आजम आउट ऑफ फॉर्म हैं। वह जिस तरह से खेलता है, वह अच्छा है, वह एक शानदार खिलाड़ी है। वह एक क्लास खिलाड़ी है और हमें उसे आउट करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट 7-11 अक्टूबर: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
दूसरा टेस्ट 15-19 अक्टूबर: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
तीसरा टेस्ट 24-28 अक्टूबर: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाली है। हालांकि, जब साल 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया था, तो पाकिस्तान का 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उसने 3-0 से सफाया किया था। तो अब कुछ ऐसा ही प्रदर्शन इंग्लैंड दोबारा दोहराना चाहेगी?
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

