
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुल्तान में पहले टेस्ट में इंग्लैंड से पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद, पूर्व कप्तान बाबर आजम को टीम से बाहर किया जा सकता है। बाबर पिछले कुछ महीनों से सभी प्रारूपों में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में बल्लेबाजों के लिए अनुकुल पिच पर इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में केवल 30 और 5 रन बनाए, जिसके बाद उनके टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की हार के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक नई चयन समिति का गठन किया, जिसने कथित तौर पर बाबर को दूसरे टेस्ट टीम से बाहर करने का फैसला किया है। बाबर आजम काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए हैं। बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद शान मसूद को कप्तान बनाया गया था।
बाबर आजम को दूसरे टेस्ट मैच से किया जा सकता है ड्रॉप
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो बाबर आजम को बाहर करने की सिफारिश नई चयन समिति ने की है, जिसकी पहली बैठक मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम को मिली करारी हार के कुछ घंटे बाद लाहौर में हुई थी। इसी बैठक के बाद इस तरह की रिपोर्ट भी सामने आई हैं कि शान मसूद को इस सीरीज के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनको कप्तानी से हटा सकता है।
बाबर आजम की बात करें तो वे 17 पारियों से टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। आखिरी बार उन्होंने दिसंबर 2022 में टेस्ट क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत भी लगातार गिरता जा रहा है। एक समय पर उनका टेस्ट औसत 50 से भी ज्यादा का था, लेकिन अब 43.92 का रह गया है। रैंकिंग में भी वे टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं।
वहीं, शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम अभी तक एक टेस्ट मैच भी नहीं जीत पाई है। वे अब तक 6 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं और हर मैच में टीम को हार मिली है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

