
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli Completed 16 Years in International Cricket: भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया था, आज उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे कर लिए हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेला था।
एक वो दिन था और एक आज का दिन है… विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं। विराट ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है। वह सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी नंबर-1 है, दुनिया भर में हर वर्ग के लोगों में किंग की फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है।
डेब्यू मैच में Virat Kohli ने बनाए थे 12 रन
2008 में, श्रीलंका दौरे का पहला वनडे मैच ही विराट कोहली (Virat Kohli) के इंटरनेशनल करियर का पहला मैच था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया श्रीलंकाई पेस अटैक के सामने स्ट्रगल कर रही थी। टीम ने 12 ओवरों के अंदर 36 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सुरेश रैना और डेब्यूडेंट विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभालने की कोशिश की।
कोहली डेब्यू को खास बनाने की फिराक में नजर आ रहे थे लेकिन फिर नुवान कुलशेखरा की शानदार गेंद के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। श्रीलंकाई टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने भी उंगली खड़ी करने में ज्यादा देर नहीं की। विराट कोहली ने डेब्यू मैच में भारत के लिए 12 रन की पारी खेली थी।
16 years ago today, a nervous 19 year old Virat Kohli Played his 1st International match & the rest is a glorious history. pic.twitter.com/UvoIgoYT24
— Gaurav (@Melbourne__82) August 17, 2024
डेब्यू के बाद कोहली ने अगले चार मैचों में भारत के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। तब से फिर मिले हर मौकों में अपने आप को साबित कर विराट टीम के प्रमुख बल्लेबाज बनने के अलावा दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक बन गए।
टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास
2008 में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2010 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और फिर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेस से संन्यास का ऐलान किया था। वह अब सिर्फ वनडे और टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
अब तक ऐसा रहा है विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक भारत के लिए 295 वनडे मैचों में 58.18 के औसत से 13,906 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। विराट ने 113 टेस्ट मैचों की 191 पारियों में 49.15 के औसत से 8848 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक, 7 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 फॉर्मेट में कोहली ने 125 मैचों में 48.69 के औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल रहे।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

