
Virat And Team India (Image Credit- X)
Virat Kohli की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बार विदेशी धरती पर जीत अपने नाम की है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में कोहली की कप्तानी सुपरहिट रही है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी एक जीत के बार में बताने जा रहे हैं, जिसने भारत के लोगों को खुशी से झूमने का मौका दिया था और टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अपना लोहा मनवाया था।
विरोधी से कड़ी टक्कर लेते हैं आज भी Virat Kohli
जब तक Virat Kohli टीम इंडिया के कप्तान थे, मैदान पर उनका गुस्सा देखने लायक हुआ करता था। जहां कोहली विरोधी टीम के खिलाड़ियों से लड़ने के लिए तैयार रहते थे, ऐस में विराट के गुस्से का शिकार कई बार अंपायर भी हुए हैं। वहीं अभी भी समय-समय पर कोहली अपना जोश भरा अवतार मैदान पर दिखा देते हैं।
Virat Kohli, टीम इंडिया और Lord’s की वो जीत…
*आज ही के दिन यानी की 16 अगस्त 2021 को टीम इंडिया ने रचा था बड़ा इतिहास।
*भारतीय टीम ने Virat Kohli की कप्तानी में इंंग्लैंड को Lord’s के मैदान पर मात दी थी।
*151 रनों से टीम इंडिया ने जीता था वो टेस्ट मैच, केएल राहुल ने लगाया उस मैच में शतक।
*तो सिराज ने उस मैच की दोनों पारियों में इंंग्लैंड के खिलाफ लिए थे 4-4 विकेट भी।
ये वीडियो आप लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएगा
August 16th, 2021 will be remembered for the legacy of VIRAT KOHLI, THE TEST CAPTAIN 🐐
– Kohli led the team with fire, it was peak Indian Test cricket. 🇮🇳 pic.twitter.com/HJqWuSAuN8
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2024
Virat Kohli की स्पीच भी हुई थी काफी वायरल
वहीं इस टेस्ट मैच से विराट कोहली एक स्पीच भी वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को कहा था कि इंग्लैंड को 60 ओवर Hell की तरह महसूस होने चाहिए। वैसे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे, उसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 298 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था और इंग्लैंड को 272 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। वहीं इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच साल 2022 में खेला गया था और 5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
एक नजर डालते हैं Virat Kohli की उस वायरल स्पीच पर भी
Best Test Captain ever…..
Red ball misses you Captain Kohli.#ViratKohli #OTD #King #lords https://t.co/s9a4TDOIrY— Saurav Kumar (@Saurav210203) August 16, 2024
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

