
Tim Southee. (Image Source: Getty Images)
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आईसीसी के नियम का उल्लंघन किया जिसकी वजह से अब उन्हें भारी जुर्माना देना होगा। बता दें, इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने ब्रायन लारा स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराया।
वेस्टइंडीज की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टिम साउदी की बात की जाए तो उन्होंने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों मैदानी उपकरणों या फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है। यही नहीं इस गलत व्यवहार के लिए टिम साउदी के ऊपर एक डिमैरिट अंक भी लागू हुआ है।
यह 24 महीने के पीरियड में उनका पहला अंक है। दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में जब अनुभवी खिलाड़ी आउट हुए थे तब वापस ड्रेसिंग रूम जाते समय उन्होंने हैंड सेनीटाइजर को जोर से फेंका। टिम साउदी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। बता दें, फील्ड अंपायर एहसान रजा और एलेक्स व्राफ, तीसरे अंपायर रिचर्ड ईलिंगवर्थ और चौथे अंपायर Michael Gough ने टिम साउदी के ऊपर यह जुर्माना लगाया है और साथ ही खिलाड़ी मैच फी के 50% की पेनाल्टी भी लगाई है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई न्यूजीलैंड टीम
बता दें, न्यूजीलैंड टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और इसी वजह से टीम सुपर 8 में अपनी जगह नहीं बना पाई।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अभी तक पांच टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम को अब अपना अंतिम मुकाबला युगांडा के खिलाफ 14 जून को खेलना है। न्यूजीलैंड टीम युगांडा के खिलाफ आगामी मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

