
NZ vs WI 3rd test (Image Credit- Twitter X)
माउंट मौगुनई स्थित बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के समाप्त होते ही, कैरेबियाई टीम का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हुआ। हालांकि, कैरेबियाई टीम के लिए दौरा एक सुखद अंदाज में खत्म नहीं हुआ, क्योंकि मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में 323 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। मुकाबले में दोहरा शतक (227) और शतक (100) लगाने वाले सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, तीसरे टेस्ट मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम के लिए पहले विकेट के लिए कप्तान टाॅम लाथम (137) और डेवोन काॅन्वे (227) ने 323 रनों की शानदार पारी खेलकर, टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। तो वहीं, रचिन रवींद्र 72* रन बनाकर नाबाद रहे और पहली पारी में 155 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद कीवियों ने 575 रनों पर अपनी पारी घोषित की।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 128.2 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 420 रन बनाए, और पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 155 रनों से पिछड़ गई। हालांकि, केवम हाॅज 123* रनों पर नाबाद रहे। पहली पारी में कीवी टीम के लिए जैकब डफी ने 4 और एजाज पटेल ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल रे को 2 और डेरिल मिचेल को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 54 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर कुल 306 रनों पर घोषित की। कप्तान टाॅम लाथम (101) और डेवोन काॅन्वे (100) ने एक बार फिर शतक जड़े। तो वहीं, केन विलियमसन 40* और रचिन रवींद्र 46* रन बनाकर नाबाद रहे।
हालांकि, इसके बाद जब वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड से चौथी पारी में जीत के लिए मिले 461 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पूरी टीम 80.3 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 138 रनों पर सिमट गई। ब्रेंडन किंग 67 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे। इस बाद दूसरी पारी में जैकब डफी ने पंजा खोला, तो एजाज पटेल को 3 और ग्लेन फिलिप्स व रचिन रवींद्र को 1-1 विकेट मिला।
न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 323 रनों की शानदार जीत के साथ सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली 🔥
(NZvsWI, CricTracker Hindi, Cricket, New Zealand, Test Cricket, Jacob Duffy) pic.twitter.com/qerMVUU7Jr
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) December 22, 2025
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

