
Jordan Cox (Image Credit – Twitter X)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। यह मुकाबला 18 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैच से दो दिन पहले ही टीम संयोजन जारी कर दिया।
इस बार ध्यान का केंद्र जॉर्डन कॉक्स हैं, जिन्हें एक बार फिर मौका दिया गया है। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने 35 गेंदों पर शानदार 55 रनों की पारी खेली थी। कॉक्स अब तक सिर्फ तीन टी20 और तीन वनडे मैच ही खेल पाए हैं,
लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है। कॉक्स को विल जैक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है, जिनका वर्कलोड एशेज 2025-26 से पहले प्रबंधन करना जरूरी समझा गया है। गौरतलब है कि जॉर्डन कॉक्स को द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में होगी
टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में होगी, जो आयरलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज से अनुपस्थित थे। टीम में इस बार कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है। फिल सॉल्ट और जोस बटलर ओपनिंग जोड़ी संभालेंगे, जबकि मध्यक्रम में जेकब बेथेल, टॉम बेंटन और सैम करन शामिल हैं। सैम करन को फ्लोटर के रूप में रखा गया है, यानी वे स्थिति के अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग में इंग्लैंड ने तीन तेज गेंदबाजो को शामिल किया है ब्राइडन कार्स, ल्यूक वुड और सैम करन। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आदिल रशीद और लियम डॉसन पर होगी।
पहले दो टी20 मुकाबले 18 और 20 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 23 अक्टूबर को ऑकलैंड में होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे शुरू होंगे। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी, जो माउंट माउंगानुई, हैमिल्टन और वेलिंगटन में आयोजित की जाएगी।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

