
Tim Southee Image Credit- Twitter X)
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज 14 दिसंबर से हैमिल्टन में शुरू हो चुका है। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं यह मैच न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का आखिरी टेस्ट मैच है। इस मैच में साउदी ने न्यूजीलैंड की पहली पारी की बल्लेबाजी के दौरान, पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर और यूनिवर्स बाॅस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली है। आइए आपको इस खास रिकाॅर्ड के बारे में बताते हैं:
Tim Southee ने इस रिकाॅर्ड को किया अपने नाम
बता दें कि हैमिल्टन में अपना 107वां टेस्ट मैच खेल रहे साउदी जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, तो वे चित-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। अपनी पारी की तीसरी ही गेंद पर उन्होंने स्टोक्स के खिलाफ छक्का लगाया।
इसके बाद दो गेंद बाद फिर उन्होंने एक और छक्का लगाया। इसके बाद अगले ओवर में जैसे ही साउदी ने गस एटकिंसन के खिलाफ छक्का लगाया, तो उन्होंने क्रिस गेल की बराबरी कर ली। 23 रनों की पारी के दौरान साउदी ने कुल 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही साउदी के टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 98 छक्के हो गए हैं और उन्होंने गेल की बराबरी कर ली है।
साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है। तो वहीं इस मैच की दूसरी पारी में अगर साउदी ने तीन छक्के और लगा लेते हैं, तो वहीं 100 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद एडम गिलिक्रिस्ट को पीछे छोड़ सकते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच, पहले दिन के खेल का हाल
दूसरी ओर, मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहले दिन के स्टंप के समय 82 ओवर बाद 9 विकेट के नुकसान पर कुल 315 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर 50* और तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्क मौजूद हैं।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

