
Joe Root and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)
Most Runs in Test: टीम इंडिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बारे में कहने को कुछ खास नहीं है। उन्होंने अपने 24 साल लंबे क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इनमें से एक है टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं, और उन्होंने 15,921 रन बनाए हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग 13,378 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जैक्स कैलिस हैं जिन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन बनाए हैं।
14 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं 10,000 रन
अब तक कुल 14 खिलाड़ियों ने टेस्ट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। सूची के टॉपर्स में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी – टीम के अनुसार
भारत
सचिन तेंदुलकर – 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन
राहुल द्रविड़ – 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन
सुनील गावस्कर – 125 टेस्ट मैचों में 10,122 रन
ऑस्ट्रेलिया
रिकी पोंटिंग – 168 टेस्ट मैचों में 13,378 रन
एलन बॉर्डर – 156 टेस्ट मैचों में 11,174 रन
स्टीव वॉ – 168 टेस्ट मैचों में 10,927 रन
इंग्लैंड
एलिस्टर कुक- 161 टेस्ट मैचों में 12,472 रन
जो रूट- 143 टेस्ट मैचों में 12,027* रन
श्रीलंका
कुमार संगकारा – 134 टेस्ट मैचों में 12,400 रन
महेला जयवर्धने – 149 टेस्ट मैचों में 11,814 रन
वेस्टइंडीज
ब्रायन लारा – 131 टेस्ट मैचों में 11,953 रन
शिवनारायण चंद्रपॉल – 164 टेस्ट मैचों में 11,867 रन
दक्षिण अफ्रीका
जैक्स कैलिस – 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन
पाकिस्तान
यूनिस खान – 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन
Most Runs in Test: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 खिलाड़ियों की लिस्ट
रन (Runs in Test cricket)
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)- भारत
15,921
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) – ऑस्ट्रेलिया
13,378
जैक्स कैलिस (Jacques Kallis)- दक्षिण अफ्रीका
13,289
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)- भारत
13,288
एलिस्टर कुक (Alastair Cook)- इंग्लैंड
12,472
कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara)- श्रीलंका
12,400
जो रूट (Joe Root)- इंग्लैंड
12,027
ब्रायन लारा (Brian Lara)- वेस्टइंडीज
11,953
शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chnaderpaul)- वेस्टइंडीज
11,867
महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)- श्रीलंका
11,814
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

