Skip to main content

ताजा खबर

Mohammed Siraj: टेस्ट में सिराज ने पूरा किया खास शतक, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने

Mohammed Siraj (Photo Source: Getty Images)

Mohammed Siraj Completes 100 Test Wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में अपना विकेटों का शतक पूरा किया। उन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में उस्मान ख्वाजा को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की। सिराज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा और रवींद्र जड़ेजा के बाद चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए।

इस टेस्ट से पहले सिराज के 96 विकेट थे, लेकिन उन्होंने कंगारू टीम की पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 सफलताएं अर्जित की थी। इसके बाद कंगारू टीम की दूसरी पारी में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और ख्वाजा (41) का आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाते हुए अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। बता दें कि भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (619) के नाम है।

Mohammed Siraj का टेस्ट करियर

सिराज के करियर की बात करें तो साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 36 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 67 पारियों में 30.61 की औसत और 3.47 की इकॉनमी से 100 विकेट लिए हैं। वह 3 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, वह अभी तक मैच में कभी भी 10 विकेट नहीं चटका पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।

WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

रविचंद्रन अश्विन- 195

जसप्रीत बुमराह – 156

रवींद्र जड़ेजा- 131

मोहम्मद सिराज- 100*

मैच की बात करें तो  भारत ने 162 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की दूसरी पारी आज 157 रन पर सिमट गई थी और पहली पारी के चार रन की बढ़त को मिलाकर कुल 161 रन की लीड ली थी। भारत ने आज 16 रन बनाने में बाकी बचे चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आक्रामक शुरुआत की। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस वक्त ब्यू वेब्स्टर और ट्रैविस हेड बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि ये दोनों बल्लेबाज टीम को आसानी से जीत की दहलीज तक पहुंचा देंगे। सिडनी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जारी WTC के फाइनल में पहुंच जाएगा।

আরো ताजा खबर

“एडम गिलक्रिस्ट से नही होनी चाहिए तुलना”, आर अश्विन ने ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात

Rishabh Pant and R Ashwin (Image Credit- Twitter X)भारत के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर यह मानना है कि, उन्हें अब किसी...

ENG vs IND: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ben Stokes and Jofra Archer (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की करीब चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आर्चर को जारी एंडरसन-तेंदुलकर...

ENG vs IND 2025: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हैरी ब्रुक दोबारा शीर्ष पर, गिल और मुल्डर भी पहुंचे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक पर

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपने ही साथी खिलाड़ी जो रूट को पीछे छोड़ते हुए दोबारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में नंबर...

9 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी ENG vs...