
MLC (Image Credit- Twitter/X)
जारी मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2024 के मैच नंबर 11 में एक अजीब घटना देखने को मिली है। बता दें कि इस मैच में कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की गेंदबाजी पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड का बल्ला टूट गया, जिसकी वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
टूर्नामेंट का यह 11वां मैच लास एंजलिस नाइट राइडर्स (LAKR) और वाॅशिंगटन फ्रीडम (WSF) के बीच माॅर्सविल के चर्च स्ट्रीट पार्क स्टेडियम में खेला गया। तो वहीं इस मैच में वाॅशिंगटन की पारी के दौरान रसेल ने एक शाॅर्ट लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर पुल शाॅट लगाते हुए हेड का बल्ला टूट गया और मिड ऑन रीजन में जा गिरा। साथ ही जैसे ही हेड का बल्ला टूटा, तो उनका रिएक्शन भी देखने लायक था।
देखें ट्रैविस हेड का बल्ला टूटने की यह वायरल वीडियो
A post shared by Major League Cricket (@mlcricketusa)
वाॅशिंगटन फ्रीडम (WSF) ने 8 विकेट से जीता मैच
दूसरी ओर, आपको मैच का हाल बताएं तो वाॅशिंगटन फ्रीडम ने लास एंजलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लास एंजलिस 18.4 ओवरों में 129 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सैफ बदर ही 35 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए, तो आंद्रे रसेल ने 20 रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। तो वहीं वाॅशिंगटन की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सौरभ नेत्रवलकर को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले, तो ग्लेन मैक्सेवल को 3, लाॅकी फर्ग्यूसन को 2 और रचिन रवींद्र को 1 विकेट मिला।
इसके बाद लास एंजलिस से मिले 130 रनों के टारगेट का वाॅशिंगटन फ्रीडम पीछा करने उतरी, तो उसने इसे ट्रैविस हेड की 54 रनों की शानदार पारी के दम पर मात्र 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया। हेड के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ 42 और एंड्रीस गूस 15* रन बनाकर नाबाद रहे। लास एंजलिस की ओर से सिर्फ स्पेंसर जाॅनसन और Shadley van Schalkwyk को 1-1 विकेट मिला।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

