
Misbah-ul-Haq (Image Credit- Instagram)
हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया है, इससे पहले भारतीय टीम ने ये खिताब साल 2007 में जीता था। उस समय धोनी की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था, वहीं उस फाइनल मैच में Misbah-ul-Haq की एक गलती से पाक टीम खिताब नहीं जीत पाई थी और अब सालों बाद Misbah ने उस फाइनल को लेकर बात की है।
टी20 वर्ल्ड कप 2007 काफी मजेदार रहा था टीम इंडिया के लिए
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पहली बार धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, साथ उस दौरान सभी सीनियर खिलाड़ी ये टूर्नामेंट नहीं खेले थे। ऐसे में युवा टीम इंडिया ये खिताब जीतकर आई थी, साथ ही उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल के अलावा एक और मैच में मात दी थी। जहां धोनी की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट जीता था और वो भी अपने आप में खास रिकॉर्ड बन गया था।
अब Misbah ने बताया, क्यों पाक टीम हारी थी टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल
*टी20 वर्ल्ड कप 2007 फाइनल का टारगेट पाक को मुश्किल नहीं लगा था-Misbah।
*Misbah बोले- उस फाइनल में लगातार विकेट गिरने से हम पर प्रेशर आ गया था।
*फाइनल में पाक टीम Over Confident हो गई थी और काम खराब हो गया था-मिस्बाह।
*आखिरी ओवर में मेरी गणित बिगड़ गई थी, एक गलती से सब कुछ बदल गया- मिस्बाह।
Misbah-ul-Haq और क्या-क्या बोले टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल को लेकर?
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
कप्तान रोहित की टीम ने सालों पुराना सूखा किया था खत्म
जी हां, सालों से टीम इंडिया ICC ट्रॉफी के फाइनल और सेमीफाइनल खेल रही थी, लेकिन 2013 के बाद टीम लगातार ICC ट्रॉफी जीतने में नाकाम साबित हो रही थी। साल 2013 में टीम ने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, उसके बाद भारतीय क्रिकेट में ICC ट्रॉफी का सूखा पड़ गया था। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम करना, टीम इंडिया और फैन्स के लिए बहुत बड़ी राहत थी।
जीत के बाद हिटमैन का ये पोस्ट हुआ था काफी वायरल
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

