Skip to main content

ताजा खबर

MI vs LSG मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने की रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा

MI vs LSG मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने की रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा

Rohit SHarma (Photo Source: X)

भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि मुंबई इंडियंस टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रही है और उन्होंने साथ ही रोहित शर्मा की भी जमकर प्रशंसा की है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने पिछले दो मैच में दो अर्धशतक बनाए हैं और इस समय वह धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं।

बता दें कि, मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आज यानी 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने 76* रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। यही नहीं धाकड़ बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 70 रन बनाए थे जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 7 विकेट रहते अपने नाम किया था।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’मुंबई इंडियंस काफी अच्छी टीम है। जिस तरीके से उन्होंने अपने पिछले मैच में हैदराबाद को हराया था यह एकतरफा मुकाबला था। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इसके पीछे रोहित शर्मा का बहुत बड़ा हाथ है। रोहित शर्मा ने 9 साल के बाद लगातार दो अर्धशतक बनाए हैं और वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है।’

पूर्व खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि,’सूर्यकुमार यादव भी अब शानदार अवतार में दिख रहे हैं। उन्हें भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। बाकी बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है।

हालांकि टीम के स्पिनर अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। स्पिन गेंदबाजी थोड़ी कमजोर दिख रही है। विग्नेश पुथुर अभी तक उस फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। कर्ण शर्मा अगर उपलब्ध रहते हैं तो हम उन्हें खेलते हुए देख सकते हैं। फिलहाल मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी उन्हें बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है।’

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 9 मैच में 5 में जीत दर्ज की है और 10 अंक के साथ टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। इस मैच को भी मुंबई इंडियंस जरूर अपने नाम करना चाहेगी।

আরো ताजा खबर

‘देश हमेशा पहले आता है…’ हरभजन सिंह ने भारत से एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ने खेलने की गुजारिश की

Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आगामी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ मैच न खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम से गुजारिश...

13 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में दर्ज की 202 रनों से बड़ी जीत, सीरीज को 2-1 से किया नाम WI vs...

WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में दर्ज की 202 रनों से बड़ी जीत, सीरीज को 2-1 से किया नाम 

WI vs PAK 3rd ODI (Image Credit- Twitter X)WI vs PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच 12 अगस्त को दोनों टीमों के...

महिला वर्ल्ड कप से पहले दीप्ति शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, पढ़ें बड़ी खबर

Deepti Sharma (Image Credit Twitter X)भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में, शानदार उछाल के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। ताजा रैंकिंग में...