
Matthew Hayden and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच जारी BGT सीरीज का चौथा बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान सामने आया है।
हेडन को विश्वास है कि मेलबर्न में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर प्रदर्शन करता हुआ नजर आएगा। बता दें कि जारी सीरीज में अगर पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच में की दूसरी पारी में कोहली की शतकीय पारी को छोड़ दें, तो वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तीन टेस्ट मैचों के दौरान खेली गई 6 पारियों में कोहली सिर्फ 126 रन ही बना पाए हैं।
विराट कोहली को लेकर मैथ्यू हेडन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली को लेकर, मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ चर्चा करते हुए कहा- जीत हो सकती थी, हार हो सकती थी, आप सौ अलग-अलग चीजों की लिस्ट बना सकते हैं, जहां पर विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान शानदार बल्लेबाज की होगी। लेकिन मेलबर्न में उनके पास एक अच्छा ट्रैक रिकाॅर्ड है।
बस उसे ट्रैक पर टिके रहने का तरीका ढूंढने की जरूरत है। ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन एक ऐसी चीज है, जिसका वह विरोध कर सकता है। मेरा उन्हें एक सुझाव है कि वह लाइन के सामने आएं और अधिक से अधिक जमीन पर खेलने पर ध्यान दें।
मैं समझता हूं कि वह एक शानदार कवर ड्राइव खेलता है, लेकिन एक समय सचिन तेंदुलकर ने भी कवर ड्राइव खेलना कुछ समय के लिए टाल दिया था। फिर उन्होंने अपने तरीके से खेलना शुरू किया। विराट कोहली एक बड़ी पर्सनालिटी हैं, और मुझे यकीन है कि वह मेलबर्न में अच्छा करते हुए दिखेंगे।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

