
(Image Credit- Instagram)
LSG टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों को अपने नाम किया है, ऐसे में टीम इस बार अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। इसके लिए टीम ने अभी से अपनी तैयारियों को शुरू भी कर दिया है, जिसकी झलक टीम के सोशल मीडिया पर देखने को मिली है और इस दौरान कई अहम खिलाड़ी भी नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे थे।
ऋषभ पंत पर सभी की नजर होगी
ऋषभ पंत काफी सालों से दिल्ली टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन अब वो Lucknow Super Giants टीम में आ गए हैं। जहां LSG टीम ने इस खिलाड़ी को 27 करोड़ की भारी रकम में खरीदा है, ऐसे में अब पंत पर डबल जिम्मेदारी रहने वाली है। अपनी ऑक्शन की रकम के मुताबिक ऋषभ को अपने बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन करना होगा, जहां कुछ दिनों पहले ही टीम मालिक ने बड़ा ऐलान करते हुए पंत को कप्तान बनाया था। वैसे इससे पहले केएल राहुल इस टीम के कप्तान थे, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम खिताब नहीं जीत पाई थी और 2024 के सीजन में टीम मालिक ने राहुल को बीच मैदान पर फटकार भी लगाई थी।
LSG टीम के खिलाड़ी अभी से पूरे जोश में नजर आ रहे हैं
*LSG टीम ने अपने नए और पुराने खिलाड़ियों के लिए लगाया स्पेशल कैंप।
*जिसके वीडियो में टीम के खिलाड़ी नेट्स में कड़ा अभ्यास करते दिखे।
*रवि बिश्नोई और आयुष बडोनी सहित कई खिलाड़ी हैं कैंप का हिस्सा।
*कोच जस्टिन लैंगर और जहीर खान के अंडर अभ्यास करते दिखे खिलाड़ी।
नेट्स में कड़ा अभ्यास करते हुए LSG टीम के खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Ekana Stadium (@ekanasportcity)
अभ्यास सत्र से कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी टीम की
View this post on Instagram
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
IPL 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है LSG टीम
ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एडन मार्करम, शमार जोसेफ, एम सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रित्जके, अर्शिन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

