Skip to main content

ताजा खबर

LSG की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजीव गोयनका और जहीर खान ने इन तीन महत्वपूर्ण चीजों पर बातचीत की

Zaheer Khan (Pic Source-X)

लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने 28 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था जिसमें टीम के मालिक संजीव गोयनका और नए Mentor जहीर खान मौजूद थे। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान इन दोनों ने फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन और आगामी मेगा नीलामी को लेकर बड़ा खुलासा किया।

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी खराब रहा था और टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। यही नहीं 2022 और 2023 सीजन में टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। अब जहीर खान को आगामी सीजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। इसी के साथ आपको फ्रेंचाइजी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तीन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताते हैं।

1- जहीर खान ने इंपैक्ट खिलाड़ी नियम की प्रशंसा की

इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजियों के लिए इंपैक्ट खिलाड़ी नियम लागू हो चुका है। कुछ खिलाड़ियों को यह नियम बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है जबकि बाकी लोगों ने इसकी प्रशंसा की है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहीर खान ने कहा कि, ‘इससे कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। मेगा ऑक्शन में आप देखेंगे की फ्रेंचाइजी टैलेंटेड अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर रही है। यही नहीं इससे भारतीय क्रिकेट को भी काफी फायदा मिलेगा। युवा खिलाड़ी भी अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आएंगे।

जहां तक बात रही ऑलराउंडर की तो इस समय आधे ऑलराउंडर के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है और इसके पीछे का मुख्य कारण इंपैक्ट सब नियम है। लेकिन अगर आप शानदार ऑलराउंडर है तो कोई भी आपको नहीं रोक सकता है।’

2- केएल राहुल को लेकर संजीव गोयनका ने दिया बड़ा बयान

Sanjeev Goenka & KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान एक वीडियो जमकर वायरल हुई थी जिसमें देखा जा सकता था कि संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच किसी चीज को लेकर काफी बहस हो रही है। संजीव गोयनका केएल राहुल की कप्तानी से 2024 सीजन में बिल्कुल भी खुश नहीं थे। हालांकि दोनों की मुलाकात हाल ही में कोलकाता में हुई।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजीव गोयनका ने राहुल को ‘परिवार’ कहा। संजीव गोयनका ने कहा कि, ‘मैं पिछले तीन सालों में केएल राहुल से लगातार मिल रहा हूं। काफी हैरानी हो रही है कि हमारी मुलाकात अब मीडिया में काफी आ रही है। केएल राहुल हमारे लिए परिवार जैसे ही हैं।

हालांकि जहां तक बात रिटेंशन की है तो इसको लेकर मैं अभी कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा। अभी 3 महीने हैं इस पर फैसला लेने के। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पॉलिसी की घोषणा करने की जाए और उसके बाद ही हम अपना पक्ष रखेंगे।’

3- जहीर खान ने की पुष्टि, कहा जो भूमिका उन्हें MI के लिए निभाती हुई देखी जाती थी वहीं अब LSG के लिए देखी जाएगी

Zaheer Khan and Mahela Jayawardene (Image Source: MI Twitter)

लखनऊ टीम में शामिल होने से पहले जहीर खान 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेड ऑफ ग्लोबल डेवलपमेंट थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहीर खान ने कहा कि, ‘टीम को जैसी मेरी जरूरत होगी मैं वैसे उनके लिए काम करूंगा। इसमें गेंदबाजी भी शामिल है। क्या टीम को एक और गेंदबाजी कोच की जरूरत है?

ऐसे देखा जाए तो लखनऊ टीम का सफर सिर्फ 3 साल का रहा है लेकिन बाकी टीमें जिन्होंने आईपीएल 17 से 18 सालों तक खेला है उनसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ चीजों को सही करने की जरूरत है और मैं वही करने की कोशिश करूंगा।’

আরো ताजा खबर

IND vs NZ 5th T20I: जानें कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम में पिच का मिजाज? जीत के साथ सीरीज समाप्त करना चाहेगी भारतीय टीम

IND vs NZ (image via getty) भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में आखिरी बार आमने-सामने होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल...

31 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. WPL 2026: गुजरात जायंट्स विमेन ने मुंबई इंडियंस विमेन पर 11 रन से रोमांचक जीत हासिल की 30 जनवरी को वडोदरा में WPL...

भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट

India T20 World Cup (Image credit Twitter – X) इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। साल्ट...

T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में

5 oldest players (Image credit Twitter – X) टी20 वर्ल्ड कप 2026 का 10वां संस्करण क्रिकेट फैंस के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है। आमतौर पर टी20 क्रिकेट को युवाओं...