Skip to main content

ताजा खबर

LPL 2025: लंका प्रीमियर लीग में पहली बार शामिल होंगे भारतीय खिलाड़ी

Lankan Premier League (Image Credit- Twitter/X)
Lankan Premier League (Image Credit- Twitter/X)

इस लंका प्रीमियर लीग का छठा संस्करण 1 दिसंबर से तीन अलग-अलग मैदानों पर खेला जाएगा। पहली बार इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। यह कदम एलपीएल को एक नई पहचान देगा और इसके विकास में भी मदद करेगा। भारतीय खिलाड़ियों के आगमन से इस प्रतिस्पर्धा में और रोमांच आएगा तथा क्रिकेट खेल के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी।

लंका प्रीमियर लीग में इस बार 24 मैच खेले जाएँगे, जिसमें 20 लीग स्टेज और 4 नॉकआउट मैच होंगे। श्रीलंका में मैच तीन प्रमुख स्थानों पर निर्धारित हैं, जिसमें कोलंबो में आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कैंडी में पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, और दम्बुला में रंगिरी दम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम शामिल है।

प्रेस रिलीज के अनुसार, “यह पहली बार है जब भारतीय क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा बनने वाले हैं। उनके नामों का खुलासा जल्द ही किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र के प्रशंसकों के लिए उत्सुकता का एक नया स्तर जुड़ जाएगा।”

लंका प्रीमियर लीग के फॉर्मेट से सम्बंधित जानकारियाँ

लीग स्टेज में कुल पाँच टीमें हैं और प्रत्येक टीम, अन्य विपक्षी टीमों से दो मुकाबले खेलेगी। लीग स्टेज के अंत में टॉप चार टीमें नॉकआउट स्टेजेस में पहुँच जाएँगी। पॉइंट्स टेबल पर प्रथम और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम क्वालीफायर वन खेलेंगी और विजयी टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी।

तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलती हैं, और इसमें जीतने वाली टीम, फिर क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम के साथ क्वालीफायर 2 में खेलती है। क्वालीफायर 2 की विजेता टीम फाइनल में पहुँचती है, जिससे प्रतिस्पर्धा में शामिल टीमों को एक उचित मौका सुनिश्चित होता है।

लंका प्रीमियर लीग के डायरेक्टर ने भी दिया बयान

एलपीएल के टूर्नामेंट डायरेक्टर, सैमंथा डोडांवेला ने कहा कि इस सीजन का समय बहुत सोच-समझकर चुना गया है ताकि आने वाले ग्लोबल क्रिकेटिंग ईयर (वैश्विक क्रिकेट वर्ष) से पहले खिलाड़ियों को ज़्यादा से ज़्यादा एक्सपोज़र और बेहतरीन मैच प्रैक्टिस मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि एलपीएल हमेशा से ही नए टैलेंट (प्रतिभा) को सामने लाने का मंच रहा है, जहाँ कई युवा खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्टार्स (सितारों) के साथ अपनी पहचान बनाई है। इस साल भी, हमें लगता है कि यह लीग कुछ रोमांचक नए नाम देगी जो वर्ल्ड कप (विश्व कप) से पहले विश्व स्तर पर सरप्राइज (चौंकाने वाला प्रदर्शन) दे सकते हैं।

আরো ताजा खबर

भारत की अगली वनडे सीरीज कब? रो-को अब इस दिन नजर आएंगे एक्शन में, आप भी नोट कर लीजिए तारीख

Rohit Sharma, Virat Kohli (Image credit Twitter – X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हुई है। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम...

साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में पस्त करने के बाद बोले रोहित शर्मा, ‘नहीं खाऊंगा केक, मोटा हो जाऊंगा’ वीडियो वायरल

Rohit Sharma (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार (6 दिसंबर)...

IND vs SA: तीसरे वनडे के बाद विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में...

IND vs SA टेस्ट सीरीज हार पर भड़के गौतम गंभीर, डीसी ओनर पार्थ जिंदल की लगाई क्लास

Gautam Gambhir, Shubman Gill and Parth Jindal (Image Credit- Twitter/X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला कल, 6 दिसंबर को समाप्त हुई। केएल...