
LPL 2025 (Image Credit Twitter X)
श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग के छठे संस्करण के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है । यह टूर्नामेंट 27 नवंबर से 23 दिसंबर तक श्रीलंका के 3 प्रमुख स्टेडियमों में खेला जाएगा, जिसमें आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो), पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (कैंडी) और रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (दांबुला) शामिल है। यह टूर्नामेंट 5 टीमों के बीच खेला जाएगा ।
लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 2020 में हुई थी। इसमें खेलने वाली 5 टीमों के नाम है जाफना किंग्स, बी-लव कैंडी, डंबुला ऑरा (या सिक्सर्स), गाले मार्वल्स, और कोलंबो स्ट्राइकर्स। पिछले दो साल (2023 , 2024 ) के विजेता भी बी-लव कैंडी और जाफना किंग्स रहे। 5 मै से 4 सीजन्स जाफना किंग्स अपने नाम कर चुकी है।
लंका प्रीमियर लीग के डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान
एलपीएल के डायरेक्टर समंथा डोडनवेला के अनुसार अबकी बार का सीजन स्थानीय श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ खेलने का बड़ा मौका देगा। यह टूर्नामेंट श्रीलंकाई खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2026 जो अगले साल इंडिया और श्रीलंका में होगा उसके लिए तैयारी करने का एक उपयुक्त अवसर देगा।
छह वर्षों में ऐसा चौथी बार होगा जब टूर्नामेंट नवंबर- दिसंबर के समय आयोजित हो रहा है, जबकि सामान्यतः इसे जुलाई -अगस्त में खेलने की प्राथमिकता होती है। पिछले दो सीजन इस टूर्नामेंट के जुलाई अगस्त में खेले गए थे, पर इस बार इसका समय नवंबर तक इसीलिए किया गया ताकि खिलाड़ियों की अगले साल आने वाले विश्व कप के लिए अच्छे से तैयारी हो सके।
सूत्रों के अनुसार इस बार टूर्नामेंट में छठी टीम को शामिल करने के लिए बातचीत कर रही है, लेकिन नई मालिकों को लेके श्रीलंका क्रिकेट का सतर्क रवैया समझा जा सकता है। वर्षों से एलपीएल को स्थायी फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ व्यवस्थित संचालन में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

