
LPL Final 2024, Galle Marvels vs Jaffna Kings (Image Credit- Twitter X)
LPL Final 2024, Galle Marvels vs Jaffna Kings: जारी लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 21 जुलाई को जाफना किंग्स और गाले मार्वल्स के बीच खेला गया। बता दें कि आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए मैच में जाफना किंग्स ने 9 विकेट से जीत हासिल कर, टूर्नामेंट के खिताब को कुल चौथी बार हासिल कर लिया है।
फाइनल में जाफना को जीत दिलाने में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, मुकाबले में उन्होंने तूफानी में अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के की मदद से 106* रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें ना सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड मिला, बल्कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी वह अपने नाम करने में सफल रहे।
जाफना किंग्स (Jaffna Kings) ने 9 विकेट से जीता मैच
दूसरी ओर, मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो जाफना किंग्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले मार्वल्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।
टीम के लिए टिम सेफर्ट ने 47 तो भानुका राजपक्षे ने 82 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। तो वहीं जाफना किंग्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो असीता फर्नाडो को 3, जेसन बेहरेनड्राॅर्फ को 2 और अजमतुल्लाह ओमरजई को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब जाफना किंग्स गाले मार्वल्स से मिले 185 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने विकेटकीपर कुसल मेंडिस और राइली रूसो की तूफानी पारी के दम पर, मात्र 15.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।
हालांकि, जाफना को पहला विकेट पारी की पहली ही गेंद पर पथुम निसंका (0) के रूप में जल्दी मिला, लेकिन इसके बाद वे कोई और विकेट नहीं निकाल पाए। मेंडिस 40 गेंदों में 72* तो राइली 53 गेंदों में 106* रन बनाकर नाबाद रहे।
𝟒 𝐓𝐈𝐌𝐄 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐒 👑🔥🔝
🏆 Jaffna Kings are the LPL Champions for the 4th time! 🎉👑
The Kings reign supreme once again! 🏏🔥#LankaPremierLeague #LPLT20 #SriLankaCricket #SLC #CricketFever #T20Cricket #LPL2024 pic.twitter.com/BJKN380mad
— LPL – Lanka Premier League (@LPLT20) July 21, 2024
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

