
Ian Bell (Image Credit- Twitter X)
Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का तीसरा सीजन इस समय खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का तीसरा लेग इस समय जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं जारी टूर्नामेंट के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और एलएलसी टीम इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले इयान बेल (Ian Bell) ने बड़ा बयान दिया है।
बेल का कहना है कि एलएलसी के जारी सीजन में खेलना आपको याद दिलाता है कि आप कितने लंबे समय तक भाग्यशाली रहे हैं। बता दें कि अब एलएलसी में अपने आगामी मैच में इंडिया कैपिटल्स 7 अक्टूबर को गुजरात जायंट्स का सामना मौलाना आजाद स्टेडियम में करने वाली है।
इयान बेल (Ian Bell) ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एलएलसी के जारी सीजन के बीच इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में इयान बेल ने कहा- वापस आकर कुछ और क्रिकेट खेलना। भले ही मुझे लगता है कि खेल के दिन खत्म हो गए हैं और अब मैं कोचिंग ही करता हूँ, लेकिन यह शानदार रहा है।
बेल ने आगे कहा- जब आप खेल से संन्यास ले लेते हैं, तो आपको अच्छी भीड़ के सामने आने और वह मौका पाने का मौका नहीं मिलता है। यह आपको याद दिलाता है कि इतने लंबे समय तक पेशेवर क्रिकेटर बनने के लिए आप कितने भाग्यशाली थे।
इयान बेल के क्रिकेट करियर पर एक नजर
दूसरी ओर, 42 वर्षीय इयान बेल के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अपने खेल के दिनों में एक अहम खिलाड़ी हुआ करते थे। बेल ने इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले हैं।
इयान ने टेस्ट क्रिकेट में 42.69 की औसत से कुल 7727 रन, तो दूसरी ओर वनडे में 37.87 की औसत से कुल 5416 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 8 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 188 रन बनाए हैं।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

