Skip to main content

ताजा खबर

LLC के तीसरे सीजन का ऑक्शन हुआ समाप्त, इसुरु उदाना और चैडविक वाल्टन पर लगी सबसे बड़ी बोली

LLC के तीसरे सीजन का ऑक्शन हुआ समाप्त इसुरु उदाना और चैडविक वाल्टन पर लगी सबसे बड़ी बोली

LLC (Pic Source-X)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है। इस शानदार टूर्नामेंट का मेगा ऑक्शन आज यानी 29 अगस्त को नई दिल्ली में हुआ। कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर इस नीलामी में बोली लगाई गई।

बता दें, आगामी सीजन में 6 टीमों को आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा। यह 6 टीमें है- मणिपाल टाइगर्स, इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, अर्बनाइजर्स हैदराबाद, कोणार्क सूर्यास और सदन सुपरस्टार्स। इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जाएगा। जहां एक तरफ दिनेश कार्तिक सदन सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर शिखर धवन को गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर इसुरु उदाना को अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने 61.97 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि चैडविक वाल्टन को भी इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। चैडविक वाल्टन को 60.3 लाख रुपए में हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है। भारत के धवल कुलकर्णी को इंडिया कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा है। दुनियाभर के ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी है जिन्हें सभी 6 टीमों ने शानदार बोली लगाते हुए अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

यहां देखें सभी 6 फ्रेंचाइजियों का पूरा स्क्वॉड:

कोणार्क सूर्यास, ओडिशा:

इरफान पठान (RTM), यूसुफ पठान (RTM), केविन ओ’ब्रीन (29.17L), रॉस टेलर (50.34L), विनय कुमार (33L), रिचर्ड लेवी (16.78L), दिशान मुनावीरा (15.5L), शाहबाज नदीम (35L), फिडेल एडवर्ड्स (29.36L), बेन लॉफलिन (22.78L), राजेश बिश्नोई (19L), प्रवीण तांबे (28L), दिवेश पठानिया (5L), केपी अपन्ना (10L), अंबाती रायडू (आइकन), नवीन स्टीवर्ट (डायरेक्ट साइनिंग)

गुजरात टीम:

क्रिस गेल (RTM), लियाम प्लंकेट (41.56L), मोर्ने वैन विक (29.29L), लेंडल सिमंस (37.56L), असगर अफगान (33.17L), जेरोम टेलर (36.17L), पारस खड़का (12.58L), सीकुगे प्रसन्ना (22.78L), कमाउ लेवरॉक (10.89L), सिब्रांड एंगेलब्रेच (15.08L), शैनन गेब्रियल (17.08L), समर कादरी (25L), मोहम्मद कैफ (आइकन), S. श्रीसंत (आइकन), शिखर धवन (डायरेक्ट साइनिंग)

इंडिया कैपिटल्स:

एशले नर्स (RTM), बेन डंक (RTM), ड्वेन स्मिथ (47.36L), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (32.36L), नमन ओझा (40L), धवल कुलकर्णी (50L), क्रिस एमपोफू (39.78L), फैज़ फजल (25L), इकबाल अब्दुल्ला (19L), किर्क एडवर्ड्स (10.9L), राहुल शर्मा (31L), पंकज सिंह (20L), ज्ञानेश्वर राव (10L), भरत चिपली (37L), परविंदर अवाना (12L), पवन सुयाल (17.5L), मुरली विजय (आइकन), इयान बेल (डायरेक्ट साइनिंग)

सदन सुपरस्टार्स

अब्दुर रज्जाक (RTM), एल्टन चिगुंबुरा (24.97L), हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा (23.28L), पवन नेगी (40L), जीवन मेंडिस (15.6L), सुरंगा लकमल (33.78L), श्रीवत्स गोस्वामी (17L), हामिद हसन (20.9L), नाथन कूल्टर नाइल (41.9L), चिराग गांधी (23L), सुबोथ भाटी (38L), रॉबिन बिस्ट (5L), जेसल करिया (15.5L), C. डी सिल्वा (29.08L), मोनू कुमार (10.5L), केदार जाधव (आइकन), पार्थिव पटेल (आइकन), दिनेश कार्तिक (डायरेक्ट साइनिंग)

मणिपाल टाइगर्स:

हरभजन सिंह (RTM), रॉबिन उथप्पा (RTM), थिसारा परेरा (RTM), शेल्डन कॉटरेल (33.56L), डैन क्रिश्चियन (55.95L), एंजेलो परेरा (42.17L), मनोज तिवारी (15L), सोलोमन मायर (38L), असील गुणरत्ने (35.89L), अनुरीत सिंह (27L), अबू नेचिम (19L), अमित वर्मा (26L), इमरान खान (12.5L), राहुल शुक्ला (31L), अमितोज़ सिंह (6L), प्रवीण गुप्ता (48L), सौरभ तिवारी (डायरेक्ट साइनिंग)

अर्बनाइजर्स हैदराबाद

सुरेश रैना (RTM), गुरकीरत सिंह मान (RTM), पीटर ट्रेगो (RTM), समीउल्लाह शिनवारी (18.5L), जॉर्ज वर्कर (15.5L), इसुरु उदाना (61.97L), रिक्की क्लार्क (37.75L), स्टुअर्ट बिन्नी (40L), जसकरन मल्होत्रा (10.4L), चैडविक वाल्टन (60.3L), बिपुल शर्मा (17L), नुवान प्रदीप (48.79L), योगेश नागर (7L)

আরো ताजा खबर

‘किसी की पत्नी का फोन आ रहा है’: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फोन रिंग होने पर बुमराह ने दिया मजेदार रिएक्शन

Jasprit Bumrah during the press conference (image credit – X)टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन...

जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया ‘वर्ल्ड रिकाॅर्ड’, बने WTC में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज 

Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और वर्ल्ड रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब वह...

MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयाॅर्क मैच में कायरन पोलार्ड ने नूर अहमद को जड़ा 100 मीटर लंबा छक्का, वीडियो हुई वायरल

Kieron Pollard in MLC 2025 (image via X)मेजर लीग क्रिकेट में दूसरे संस्करण की विजेता, एमआई न्यू यॉर्क ने 2025 संस्करण के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लीग...

इटली ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

Italy Qualifies for the 2026 T20 World Cup (image via BBC Sports)क्रिकेट इतिहास में पहली बार, इटली की नेशनल क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2026 में भाग लेगी।...