
Team India (PIC SOURCE-X)
भारतीय टीम को अब श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर तीन मुकाबले की वनडे सीरीज जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है।
हालांकि इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को फोटोशूट के दौरान जमकर मस्ती करते हुए देखा गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फोटोशूट में भाग ले रहे हैं। भारतीय टीम की जर्सी भी थोड़ी अलग सी नजर आ रही है।
इस जर्सी में दो स्टार बने हुए हैं जिसका मतलब यह है कि भारतीय टीम ने अभी तक दो बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है। बता दें, भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
यह जर्सी भारतीय टीम की नई टी20 जर्सी है। इससे पहले भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 को अपने नाम किया था। उन्होंने 2007 सीजन के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘लाइट्स, कैमरा, हेडशॉट। भारतीय टीम श्रीलंका बनाम भारत टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।’
यह रही वीडियो:
Lights 💡
Camera 📸
Headshots ✅#TeamIndia all set for the #SLvIND T20I series 🙌 pic.twitter.com/VW9w61WjU4— BCCI (@BCCI) July 25, 2024
आगामी दौरे में जहां एक तरफ भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे वहीं दूसरी ओर वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। श्रीलंका का प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में सभी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
यह रही भारत की टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
यह रही श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

