
KL Rahul (Image Credit- Instagram)
Duleep Trophy के पहले ही मैच में भले ही KL Rahul की टीम को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी काफी खुश है। राहुल के खुश होने का खास कारण है, साथ ही बल्लेबाज ने मैच खत्म होने के बाद अपने फैन्स के लिए पोस्ट शेयर किया है और वो काफी पसंद किया जा रहा है अब सोशल मीडिया की दुनिया में।
घरेलू फैन्स ने खूब प्यार दिया था इस खिलाड़ी को
Duleep Trophy का मैच KL Rahul अपने घरेलू मैदान में खेल रहे थे, इस दौरान Bengaluru के लोगों ने इस खिलाड़ी को खूब प्यार दिया था। Duleep Trophy के मैच से फैन्स का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, इस दौरान राहुल बल्लेबाज के लिए मैदान पर एंट्री ले रहे थे और स्टेडियम में मौजूद फैन्स राहुल के नाम के जोर-जोर से नारे लगा रहे थे। साथ ही इस दौरान फैन्स के इस ग्रुप ने तालियां बजाई थी और इन लोगों के साथ राहुल के कोच भी बैठे थे।
हार के बाद भी खुश हैं बल्लेबाज KL Rahul
*Duleep Trophy में KL Rahul की टीम इंडिया A को इंडिया B के खिलाफ मिली है हार।
*लेकिन हार से दुखी नहीं हैं केएल राहुल, सोशल मीडिया पर शेयर किया है एक खास पोस्ट।
*जहां इस पोस्ट में राहुल ने शेयर की बल्लेबाजी की कुछ तस्वीरें, साथ ही लिखा है खास कैप्शन।
*अपने कैप्शन के जरिए केएल ने Bengaluru फैन्स से मिले सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया।
KL Rahul के सोशल मीडियो पोस्ट पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
मैच के बीच से फैन्स का ये वीडियो हुआ था वायरल
The crowd reaction when KL Rahul came to bat at the Chinnaswamy Stadium. pic.twitter.com/UCQnjZuwbF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 8, 2024
लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे KL Rahul
KL Rahul के करियर पर कई बार चोट ने ब्रेक लगाया है, ऐसा ही कुछ उनके साथ इस साल जनवरी में हुआ था। जहां इंंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए ये खिलाड़ी चोट हो गया था, उसके बाद वो उस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी की लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी होने जा रही है।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

