
Gautam Gambhir (Image Credit- Instagram)
Gautam Gambhir टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे, जिसका ऐलान सबसे पहले BCCI के सचिव जय शाह ने किया था। वहीं लंका दौरे से गंभीर टीम के साथ बतौर कोच जुड़ जाएंगे, इस बीच KKR टीम ने गौतम गंभीर के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है और वो पोस्ट काफी ज्यादा इमोशनल है।
Gautam Gambhir रहे हैं KKR टीम के लिए लकी चार्म
जी हां, Gautam Gambhir एक तरह से KKR टीम के लिए लकी चार्म रहे हैं, गंभीर का लक इस टीम को तीन बार खिताब जीतवा चुका है। KKR टीम ने साल 2012 और 2014 में IPL का खिताब जीता था, उस समय गंभीर इस टीम के कप्तान थे। वहीं इस साल यानी 2024 में भी KKR टीम ने IPL की ट्रॉफी अपने नाम की, ऐसे में गंभीर इस बार टीम के साथ बतौर Mentor जुड़े थे।
KKR टीम ने Gautam Gambhir के लिए खास वीडियो किया शेयर
*KKR टीम ने Gautam Gambhir के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया खास वीडियो।
*वीडियो में KKR की जर्सी में दिखाए गए गंभीर के टीम के साथ अलग-अलग पल।
*खिताब जीतने के बाद खिलाड़ियों ने जब गंभीर को कंधों पर उठाया था वो क्लिप भी लगाई।
*कैप्शन में लिखा- Guru Gambhir, वीडियो पर आए अभी तक लाखों में लाइक्स-कमेंट।
Gautam Gambhir के लिए KKR टीम का वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
कोच बनने के बाद गंभीर का ये रिएक्शन आया था
View this post on Instagram
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
टीम इंडिया को खेलने हैं कई सारे ICC टूर्नामेंट
गौतम गंभीर को साल 2027 तक टीम इंडिया का कोच बनाया गया है, ऐसे में इस दौरान कई ICC टूर्नामेंट खेले जाएंगे और गंभीर पर काफी ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है। 2025 में WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी होगी, उसके बाद 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। फिर 2027 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा फिर से WTC फाइनल होगा, जिसे देखते हुए गंभीर को एक लंबा और मजबूत प्लान बनाना होगा जो टीम इंडिया को हर टूर्नामेंट में सफल बना पाए। साथ ही गंभीर का हर एक प्रारूप के लिए अलग से प्लान है और वो एक युवा टीम इंडिया तैयार करेंगे।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

