
Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल (IPL) 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। तीन बार की चैंपियन टीम के साथ शानदार सीजन बिताने वाले कई सितारों में भारत के हर्षित राणा सबसे अलग रहे। 22 वर्षीय हर्षित राणा (Harshit Rana)ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही सुर्खियाँ बटोरीं, क्योंकि उन्हें आक्रामक जश्न मनाने के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था।
हर्षित राणा ने 23 मार्च को SRH के खिलाफ मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद ‘फ्लाइंग किस’ सेलिब्रेशन किया था। इसके अलावा, उन्होंने एक और सेलिब्रेशन किया जिसमें उन्होंने अपने होठों पर उंगली रखी और चुप का इशारा किया। इस सेलिब्रेशन के कारण उन्हें बैन भी झेलना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद राणा वापसी करने में सफल रहे और उन्होंने शानदार सीजन खेला। स्टार पेसर ने पूरे सीजन में 19 विकेट लिए और KKR को अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने में मदद की।
हाल ही में, 22 वर्षीय खिलाड़ी शुभांकर मिश्रा की पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने गौतम गंभीर के बलिदान के बारे में बात की।
KKR की जीत के लिए गौतम गंभीर को क्रेडिट मिलना चाहिए या नहीं?
शुभांकर मिश्रा ने हर्षित राणा से एक सवाल किया, उन्होंने पूछा- “जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जैसे मेंटर होते हैं तो कप्तान को उतना क्रेडिट नहीं मिलता। जैसे आशीष नेहरा हैं, गौतम गंभीर हैं, ये ऐसे मेंटर हैं जिनके मेंटरशिप में कप्तान से ज्यादा उनके बारे में चर्चा होती है। जैसे रोहित की मुंबई, विराट की RCB, धोनी की CSK, उन टीमों के मेंटर के बारे में कोई बात नहीं करता, टीमें खिलाड़ियों के नाम से फेमस होती हैं। लेकिन गंभीर के संन्यास लेने के बाद और वापस मेंटर बनने के बाद अभी भी हेड्लाइन आती हैं की गंभीर की KKR, जबकि कप्तान कोई और है, तो यह कितना सही और कितना गलत है?”
इसपर हर्षित राणा ने बेहद ही अच्छा जवाब देते हुए कहा- “देखिए, ये चीजें अभी आपके द्वारा हमें पता लगी है, हमें कुछ भी जानकारी नहीं। लेकिन सर मैं ये जरूर कहना चाहूँगा की उन्होंने (गौतम गंभीर) KKR के लिए अपनी सारी चीजें छोड़ी हैं। वह अपनी राजनीति छोड़कर आए हैं। उन्होंने सिर्फ KKR को जीत दिलाने के लिए सब चीजें छोड़ी हैं और दिन-रात एक कर दिया है। तो फिर क्यों नहीं उनके बारे में बात की जाए और सारा क्रेडिट उन्हें दिया जाए।”
यह वीडियो देखकर आपकी क्या राय है?
देखें वीडियो
Harshit Rana talking about the sacrifices of Gautam Gambhir to make KKR win. 🏆🔥pic.twitter.com/RFerfSJiKH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 17, 2024
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

