
Shreyas Iyer And SKY (Image Credit- Instagram)
इस साल IPL 2024 में KKR टीम ने धाकड़ प्रदर्शन किया था, पूरे सीजन टीम के हर एक खिलाड़ी ने टॉप का खेल दिखाया था। जिसके बाद टीम ने फाइनल में SRH को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था, वहीं इस बार भी टीम की कप्तानी Shreyas Iyer ने की थी। लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले कुछ ऐसी खबरें आई थी जो शायद अय्यर को पसंद ना आए, ऐसे में कोलकाता टीम ने सभी गलत खबरों पर अलग तरीके से विराम लगाया है।
Shreyas Iyer का प्रदर्शन कैसा रहा था इस सीजन?
एक तरफ IPL के इस सीजन Shreyas Iyer कप्तानी में चमके थे, तो दूसरी तरफ KKR की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ठीक-ठाक बल्लेबाजी की थी। जहां IPL 2024 के दौरान अय्यर ने कुल 15 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 351 रन बनाए थे और साथ ही 2 अर्धशतक भी लगाए थे। लेकिन BCCI से हुए विवाद के कारण अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था, वहीं अब उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो गई है।
KKR की पहली पसंद Shreyas Iyer ही हैं
*रिपोर्ट्स के अनुसार KKR ने अगले सीजन के लिए सूर्यकुमार यादव को किया था अप्रोच।
*जिसके तहत टीम SKY को कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन अब अफवाहों पर लगा ब्रेक।
*KKR ने सोशल मीडिया पर अपने कप्तान श्रेयस अय्यर से जुड़ा खास पोस्ट किया शेयर।
*कैप्शन के जरिए बताया – हमारा एक ही कप्तान है, ऐसे में SKY को लेकर कयास हुए बंद।
Shreyas Iyer को लेकर KKR टीम का पोस्ट
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
हाल ही में एक अवॉर्ड शो में पहुंचा था ये खिलाड़ी
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)
KKR से खेल चुके हैं SKY
जी हां, सूर्यकुमार यादव KKR टीम से IPL खेल चुके है, जहां वो कई सालों तक इस टीम का हिस्सा थे और गंभीर की कप्तानी में उन्होंने कई मुकाबले खेले थे। वहीं बाद में वो MI टीम में चले गए थे, जिसके बाद सूर्यकुमार ने टीम इंडिया से भी डेब्यू कर लिया था और अब वो भारतीय टीम की टी20 प्रारूप में कप्तानी कर रहे हैं।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

