
Kerala Cricket League (Image Credit- Manorma/X)
KCL 2024 Auction: केरल क्रिकेट लीग 2024 का ऑक्शन 10 अगस्त को हयात रीजेंसी, तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया गया। एम. सजीवन अखिल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी है। त्रिवेन्द्रम रॉयल्स ने एम. सजीवन के लिए 7.4 लाख रुपये की मोटी बोली लगाई। बता दें, एर्नाकुलम के 33 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ 4 ही टी20 मैच खेले हैं।
वहीं, आइकन खिलाड़ियों की बात करें तो, पी.ए अब्दिल बासित (त्रिवेंद्रम रॉयल्स), सचिन बेबी (कोल्लम सेलर), मोहम्मद अजहरुद्दीन (अलेप्पी रिपल्स), बासिल थम्पी (कोच्चि ब्लू टाइगर्स), विष्णु विनोद (त्रिशूर टाइटंस), और रोहन एस. कुन्नुमल (कालीकाट ग्लोबस्टार्स) को ऑक्शन से पहले ही सेलेक्ट कर लिया गया था।
KCL 2024 Auction: वरुण नयनार बने ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
वरुण नयनार ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है, त्रिशूर टाइटंस ने उन्हें 7.2 लाख रुपये में खरीदा। ऑक्शन में मनु कृष्णन, सलमान निजार, अजनास एम, कृष्णा प्रसाद, विनोद कुमार सी.वी और अक्षय चंद्रन जैसे खिलाड़ी 7 लाख, 6.2 लाख और 5 लाख रुपये में भी बिके।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज केएम आसिफ, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चार मैच खेले हैं। केएम आसिफ को कोल्लम सेलर्स ने 5.2 लाख रुपये में खरीदा।
केरल क्रिकेल लीग 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-
1) एम एस अखिल – त्रिवेन्द्रम रॉयल्स (INR 7.4 लाख)
2) वरुण नयनार – त्रिशूर टाइटन्स (INR 7.2 लाख)
3) मनु कृष्ण – कोच्चि ब्लू टाइगर्स, सलमान निजार – कालीकाट ग्लोबस्टार्स (INR 7 लाख)
4) अजनास एम. – कालीकट ग्लोबस्टार, कृष्णा प्रसाद – एलेप्पी रिपल्स (INR 6.2 लाख)
5) केएम आसिफ – कोल्लम नाविक (INR 5.2 लाख)
6) विनोद कुमार सी. वी. – त्रिवेन्द्रम रॉयल्स, अक्षय चंद्रन – एलेप्पी रिपल्स (INR 5 लाख)
7) . शराफुद्दीन – कोल्लम नाविक (INR 4 लाख)
ऑक्शन के लिए 168 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था और प्रत्येक टीम में अधिकतम 20 खिलाड़ी हो सकते हैं। लीग का पहला सीजन 6 फ्रेंचाइजियों के बीच 2 से 19 सितंबर तक ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जाएगा।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

