
Kartik Tyagi (Image Credit- Instagram)
एक समय क्रिकेट की दुनिया में Kartik Tyagi ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी थी, जिसके बाद लगा था कि ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर लेगा। लेकिन ऐसा कुछ होता हुआ नजर नहीं आया है, वहीं समय के साथ ये खिलाड़ी गुमनाम होने लगा और अब कार्तिक सोशल मीडिया पर ही ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं Kartik Tyagi
जी हां, Kartik Tyagi का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके है। रवि, यशस्वी और जुरेल के साथ कार्तिक ने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, उसके बाद IPL में उनको RR टीम ने खरीद लिया था। साथ ही वो बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं और वहां पर उनकी रफ्तार से हर कोई प्रभावित हुआ था।
Kartik Tyagi को भूल गए क्या आप सभी लोग?
*काफी सारे क्रिकेट फैन्स भूल गए हैं तेज गेंदबाज Kartik Tyagi को।
*वहीं सोशल मीडिया के जरिए कार्तिक रहते हैं अपने फैन्स से कनेक्ट।
*इसी कड़ी में रफ्तार के सौदागर ने वर्क आउट का नया वीडियो किया है पोस्ट।
*आगामी सीजन के लिए कार्तिक कर रहे हैं तैयारी, UP से खेलते हैं घरेलू क्रिकेट।
ये वीडियो शेयर किया है तेज गेंदबाज Kartik Tyagi ने
View this post on Instagram
A post shared by Kartik Tyagi (@kartiktyagi._)
फिटनेस के मामले में टॉप पर रहता है ये गेंदबाज
View this post on Instagram
A post shared by Kartik Tyagi (@kartiktyagi._)
IPL 2024 में कप्तान गिल ने नहीं दिया इस खिलाड़ी को मौका
Kartik Tyagi ने वैसे तो राजस्थान टीम से अपने IPL करियर का आगाज किया था, साथ ही पंजाब के खिलाफ एक यादगार ओवर भी डाला था। उसके बाद ये खिलाड़ी SRH में गया, जहां से कार्तिक ने काफी कम मैच खेले थे और वहीं इस साल वो GT टीम का हिस्सा थे। लेकिन कप्तान गिल ने त्यागी पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया, जिसके चलते ये खिलाड़ी 22 गज पर नजर नहीं आया। कार्तिक ने इस सीजन गुजरात टीम से सिर्फ 1 ही मैच खेला था और उस मैच में भी उन्हें विकेट नहीं मिला था।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

