Skip to main content

ताजा खबर

Kane Williamson ने रचा इतिहास, शतक लगाकर एक झटके में तोड़ा विराट-ABD का रिकॉर्ड

Kane Williamson ने रचा इतिहास, शतक लगाकर एक झटके में तोड़ा विराट-ABD का रिकॉर्ड

Kane Williamson (Photo Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने लाहौर में सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतक जड़कर अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई। विलियमसन ने 113 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में सात हजार रन का आंकड़ा छुआ। उन्होंने 7 हजारी बनते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

केन विलियमसन ने भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। दरअसल, विलियमसन वनडे में 7000 रन कंप्लीट करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 159 पारियों में यह आंकड़ा छुआ। वहीं, कोहली 161 पारियों में सात हजार रनों का आंकड़ा पारी किया था। कोहली ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान इस उपलब्धि को हासिल की थी।

सबसे तेज सात हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम आमला के नाम दर्ज है। उन्होंने 150 पारियों में ऐसा किया था। लिस्ट में एबी डिविलियर्स (166 पारी) चौथे जबकि सौरव गांगुली (174 पारी) और ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (181 पारी) क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

हाशिम आमला- 150 पारी
केन विलियमसन- 159 पारी
विराट कोहली- 161 पारी
एबी डिविलियर्स- 166 पारी
सौरव गांगुली- 174 पारी
रोहित शर्मा- 181 पारी

मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 304 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के शतक और डेवान कॉन्वे के 97 रनों की पारी के दम पर 305 रनों का टारगेट 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के साथ चल रही ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: DC vs GT, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

GT vs DC (Photo Source: BCCI)भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण कुछ समय के सस्पेंशन के बाद आईपीएल 2025 फिर से शुरू हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स बनाम...

अगर आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने किया क्वालीफाई तो मैं भी स्टेडियम में रहूंगा: एबी डी विलियर्स

AB De Villiers. (Image Source: BCCI-IPL)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि अगर उनकी पूर्व टीम ने आईपीएल 2025 के...

VIDEO: बारिश में भी कम नहीं हुआ Virat Kohli का क्रेज, चिन्नास्वामी में व्हाइट जर्सी पहन कर पहुंचे फैंस

फैंस ने विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए पहनी व्हाइट जर्सी (Photo Source: X)भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल 2025 को कुछ दिनों के...

IPL 2025: जानें क्या है RCB vs KKR मैच का 5 ओवर का कट-ऑफ टाइम?

RCB vs KKRइंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत फिर से आज यानी 17 मई से हो चुकी है। बेंगलुरु में इस समय बारिश हो रही है और यही वजह है...