
Evening News Of 20 July
1- ‘मेरी पत्नी और बच्चे हैं’, जब मार्क वुड की रफ्तार देख सहम गए थे केवम हॉज फिर…
कैरेबियन बल्लेबाज केवम हॉज ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया है। पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हार का सामना करने वाली विंडीज ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी। केवम हॉज ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एलिक अथानाज़े के साथ एक ठोस साझेदारी की। (यहां पढ़े पूरी खबर)
2- यह सपने के सच होने जैसा है: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने के बाद उत्साहित हुए कावेम हॉज
नॉटिंघम के ट्रेंड ब्रिज में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से कावेम हॉज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 120 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। (यहां पढ़े पूरी खबर)
3- अभिषेक नायर, रेयान टेन डोएशेट और टी. दिलीप गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल
पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट को भारत के नए कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ लगातार बातचीत की थी और उसके बाद ही अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर होंगे और उनके कोचिंग स्टाफ में इन दोनों को भी देखा जाएगा। (यहां पढ़े पूरी खबर)
4- कुलदीप यादव के श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चयन ना होने को लेकर दंग है आकाश चोपड़ा, पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में कुलदीप यादव को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें, कुलदीप यादव का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तमाम फैंस का दिल जीता है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
5- श्रीलंका दौरे के लिए BCCI का इशान किशन और संजू सैमसन को नजरअंदाज करना क्या मायने रखता है?
बीसीसीआई ने बीते गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। सूर्यकुमार यादव को T20I टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि रोहित शर्मा वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे। इस दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। (यहां पढ़े पूरी खबर)
6-ऋषभ पंत छोड़ सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, IPL 2025 में इस टीम से खेलेंगे!
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंत आईपीएल (IPL) 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को छोड़ सकते हैं। बता दें कि पंत इस समय फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम के लिए सबसे अधिक रन भी बनाए हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर)
7- मोहम्मद शमी ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ इंजमाम-उल-हक की बाॅल टेंपरिंग टिप्पणी का दिया करारा जबाव
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी व कप्तान इंजमाम उल हक के उस बयान का करारा जबाव दिया है, जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अर्शदीप सिंह पर बाॅल टेंपरिंग का आरोप लगाया था। (यहां पढ़े पूरी खबर)
8- मोहम्मद शमी ने टीम मैनेजमेंट, विराट कोहली पर लगाए बड़े आरोप
वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मोहम्मद शमी क्रिकेट से दूर हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिर से फिट होकर टीम में डेब्यू करने की कोशिश में हैं। मोहम्मद शमी पिछले वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे वर्ल्ड कप में 24 विकेट लिए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में टूर्नामेंट खत्म किया था। (यहां पढ़े पूरी खबर)
9- धोनी और रिजवान की तुलना करने वाले पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर की हरभजन ने लगाई क्लास
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने महान भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तुलना पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से करने पर एक पाकिस्तानी पत्रकार की आलोचना की। 1998 से 2016 के बीच भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेलने वाले हरभजन ने धोनी और रिजवान की तुलना करने के लिए पत्रकार की आलोचना की। उस पत्रकार ने पूछा कि इन दोनों में से बेहतर कौन है? (यहां पढ़े पूरी खबर)
10- अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका दौरे से पहले दिया बेबाक बयान
भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के तीन साल के छोटे से समय में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। साल 2022 टी20 विश्व कप 2022 के दौरान, उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए काफी आलोचना की गई थी, लेकिन इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी क्षमता पर विश्वास किया, और टूर्नामेंट के 2024 संस्करण में शानदार वापसी की। वह संयुक्त रूप से फजलहक फ़ारूक़ी के साथ पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। (यहां पढ़े पूरी खबर)
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

