Skip to main content

ताजा खबर

Jasprit Bumrah Viral Video: “अरे ये तो मार ही नहीं रहे”- बीच मैच में बुमराह ने किया इंग्लिश बल्लेबाज को स्लेज

Team India. (Image Source: Getty Images)

रविवार, 18 फरवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाजों का मज़ाक उड़ाया। 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखने के बाद, भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी रहे और तीसरे टेस्ट में 434 रनों से जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।

तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में बुमराह ने एक-एक विकेट लिया और पूरे मैच में उन्होंने 72 रन देकर दो विकेट लिए। लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज उनके खिलाफ संभलकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की टीम जब तीसरी टेस्ट की दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए जूझ रही थी, तब बुमराह ने 11वां ओवर डालने के बाद तंज कसा।

जब गेंदबाजी के दौरान Jasprit Bumrah ने उड़ाया इंग्लैंड के बल्लेबाजों का मजाक

बुमराह ने हसंते हुए कहा, ”अब तो मार ही नहीं रहे हैं।” बता दें कि बुमराह ने जिस वक्त यह बात कही, उस समय जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर थे और इंग्लैंड ने 28 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। टेस्ट मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 50 रन पर 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।

“Ab toh maar hi nahi rahe hai”https://t.co/dIv1wubFkp #IndvEng

— Vithushan Ehantharajah (@Vitu_E) February 18, 2024

रूट, बेयरस्टो, कप्तान बेन स्टोक्स और बेन डकेट जैसे प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। अगर मार्क वुड नीचे से आकर वो 33 रनों की पारी नहीं खेलते तो शायद इंग्लैंड की टीम 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार पाती। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए।

गौरतलब है कि, इंग्लैंड द्वारा लगातार दो टेस्ट गंवाने के बाद ‘बैजबॉल’ की आलोचना हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल वॉन ने इस अप्रोच की आलोचना की और कहा कि हमेशा बेहद आक्रामक होकर खेलने की रणनीति अपनाने के बजाए स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाना है।

আরো ताजा खबर

“उन्होंने मुझे कलर ब्लाइंड कहा..”, सौरभ नेत्रवलकर ने सुनाई भारत छोड़ने से पहले की कहानी- जरूर पढ़ें

Saurabh Netravalkar (Pic Source X)अमेरिकी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय सौरभ नेत्रवलकर का नाम भले ही पिछले कुछ समय से चर्चा में रहा हो, लेकिन सौरभ...

अब Barbados पहुंच गई है टीम इंडिया, देखो Arshdeep Singh कैसे Chill करने में लगे हैं

Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप में, जहां Arshdeep Singh से लेकर बुमराह और हार्दिक अपनी रफ्तार की...

“उसे अब टी20 क्रिकेट खेलना ही नहीं चाहिए…”- पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने लगाई बाबर आजम की क्लास

Babar Azam & Kris Srikkanth (Photo Source: X/Twitter) टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पहले दो मैचों में टीम को अमेरिका...

सुपर-8 से ठीक पहले टीम इंडिया में है मस्त माहौल, खिलाड़ियों की खुशी अलग लेवल पर है

(Image Credit- Instagram) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन कर रही है, जहां रोहित की सेना ने आसानी से सुपर-8 में अपनी जगह बना ली थी। ऐसे...