
Jasprit Bumrah And Sanjana Ganesan (Image Credit- Instagram)
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से Jasprit Bumrah टीम इंडिया के साथ नजर नहीं आए हैं, जहां इस खिलाड़ी को एक लंबा ब्रेक मिला है। ऐसे में बुमराह ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ में बिता रहे हैं, इसी कड़ी में तेज गेंदबाज ने अपनी वाइफ संग एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सीनियर खिलाड़ी को लेकर आई कुछ रिपोर्ट्स
दूसरी ओर टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है, इन रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल सहित कई खिलाड़ी Duleep Trophy खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इन रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि Jasprit Bumrah को Duleep Trophy से भी आराम दिया गया है और उनको खेलने के लिए नहीं बोला गया है। ऐसे में अब खबर ये भी आ रहा कि है कि बुमराह को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है वैसे ही इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कुल 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
Jasprit Bumrah दे पा रहे हैं परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय
*Jasprit Bumrah को मिला हुआ है क्रिकेट से काफी ज्यादा लंबा ब्रेक।
*इस बीच तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की है।
*जहां इस तस्वीर में बुमराह नजर आ रहे हैं अपनी संजना के साथ में नजर।
*साथ ही तस्वीर में काफी खुश दिखे बुमराह, कैप्शन में लिखा-sunday-ing
वाइफ संग Jasprit Bumrah ने ये तस्वीर शेयर की है
View this post on Instagram
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
SKY के साथ तेज गेंदबाज का वीडियो आया था सामने
View this post on Instagram
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
कई बार टीम इंडिया के लिए मैच पलटा था बुमराह ने
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह ने 17 विकेट लिए थे, तो बुमराह के खाते में 15 विकेट आए थे। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट में कई मौके ऐसे आए थे, जब बुमराह ने सिर्फ अपनी गेंदबाजी के दम पर मैच पलटा था। फिर चाहे वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला था या फिर वर्ल्ड कप फाइनल था। दूसरी ओर भारत लौटने पर बुमराह ने एक बड़ा बयान भी दिया था, उन्होंने कहा था कि मैं किसी प्रारूप से संन्यास लेने की नहीं सोच रहा हूं ये तो मेरे अभी शुरूआत ही हुई है करियर की।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

