
Jasprit Bumrah And Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास के अलावा Perth एक्सप्लोर कर रहे हैं, जहां अब इस लिस्ट में Jasprit Bumrah का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें वहां से शेयर की है, तो दूसरी ओर इन तस्वीरों पर उनके साथ खिलाड़ी यानी की Ishan Kishan का भी एक बड़ा ही प्यारा कमेंट आया है।
पहले टेस्ट मैच में Jasprit Bumrah करेंगे कप्तानी?
निजी कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद नहीं है, ऐसे में खबर ये आ गई है कि रोहित पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में Jasprit Bumrah टीम के उप-कप्तान है, तो वो इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT का पहला टेस्ट मैच 22 तारीख से शुरू होगा।
Ishan Kishan को सता रही है Jasprit Bumrah की याद
*Jasprit Bumrah ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं इंस्टाग्राम पर।
*जहां इन तस्वीरों में ये खिलाड़ी Perth की एक खूबसूरत जगह पर खड़ा है।
*वहीं बुमराह के इस पोस्ट पर विकेटकीपर Ishan Kishan ने भी किया कमेंट।
*Ishan Kishan ने बुमराह के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है- Hero no 1
Jasprit Bumrah के इस पोस्ट पर Ishan Kishan ने किया कमेंट
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर आई अपडेट
वहीं BGT के आगाज से पहले चोटिल खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को टेंशन दे दी है, एक तरफ खबर ये आई है कि गिल चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। दूसरी ओर केएल राहुल पर भी अपडेट आ गई है, जहां वो अब फिट हैं और पहला टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में देखना अहम होगा कि गिल की जगह भारतीय टीम से पहला टेस्ट मैच कौन खेलता है। वैसे टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज कीवी टीम के खिलाफ खेली थी, जहां इस सीरीज में रोहित की टीम का सूपड़ा साफ हो गया था।
एक नजर डालते हैं भारतीय टीम के इस वीडियो पर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

