
Jasprit Bumrah, Sanjana Ganesan and Angad (Image Credit-Instagram)
Jasprit Bumrah की वाइफ संजना ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो कुछ ही देर में तेजी से वायरल हो गया। ये पोस्ट उनके बेटे Angad से जुड़ा है, जिसमें कुछ सुपर क्यूट तस्वीरें शामिल है। वहीं खास मौके पर शेयर किए गए पोस्ट को फैन्स काफी प्यार दे रहे हैं और गजब के कमेंट्स कर रहे हैं।
संजना और Jasprit Bumrah ने लिया था एक बड़ा फैसला
वहीं Jasprit Bumrah और उनकी वाइफ संजना ने अपने बेटे Angad को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था, दरअसल ये कपल बेटे के साथ तस्वीरें जरूर शेयर करते थे। लेकिन उन्होंने कभी भी Angad का चेहरा नहीं दिखाया था, काफी समय तक संजना और बुमराह इस फैसले पर कायम रहे थे। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, वैसे ही मैदान पर संजना Angad को लेकर पहुंच गई थी और फिर इस वीडियो में Angad का चेहरा दिख गया था।
Jasprit Bumrah और संजना के लिए आज का दिन सबसे खास है
*Jasprit Bumrah की वाइफ संजना ने खास पोस्ट किया शेयर।
*आज है बेटे Angad का पहला बर्थडे, ऐसे में संजना ने शेयर की तस्वीरें।
*एक तस्वीर में Angad का हाथ केक में है, तो बाकी की 2 तस्वीरें हैं सुपर क्यूट।
*इन दोनों तस्वीरों में बुमराह और संजना ने बेटे Angad को गोद में ले रखा है।
Jasprit Bumrah की वाइफ ने ये क्यूट पोस्ट किया शेयर
A post shared by Sanjana Ganesan (@sanjanaganesan)
लंबे समय बाद गेंदबाजी करते दिखे बुमराह
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से बुमराह ने टीम इंडिया से कोई भी मैच नहीं खेला है, ऐसे में वो अपना पूरा समय परिवार के साथ बिता रहे हैं। इस बीच हाल ही में इस खिलाड़ी ने एक नई रील वीडियो शेयर की है, जिसमें बुमराह काफी लंबे समय बाद गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं नेट्स में। इस दौरान रफ्तार का ये सौदागर अपनी पुरानी लय में दिखा और लाल गेंद से कमाल की गेंदबाजी की। वैसे ये पक्का नहीं है कि बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं।
एक नजर तेज गेंदबाज की नई रील वीडियो पर
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

