Skip to main content

ताजा खबर

Jake Fraser-McGurk को क्यों दिल्ली ने इतने मैचों के बाद प्लेइंग 11 में किया शामिल, कोच का मास्टरप्लान सुनिए

Jake Fraser-McGurk (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 12 अप्रैल को खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत के बाद सबके जुबान पर एक ही नाम है और वो है 22 साल के जैक फ्रेजर-मैकगर्क का। दरअसल, दिल्ली की तरफ से लखनऊ के खिलाफ ने 22 साल के जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने इस मैच में शानदार पारी खेली। उसने 35 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली जिसने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में काफी मदद की।

जैक की बल्लेबाजी की अब हर तरफ तारीफ हो रही है, सब यह जानना चाह रहे हैं की आखिर उन्हें पहले क्योंकि नहीं प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। लोग सवाल पूछ रहे हैं की आखिर क्यों उन्हें टीम से दूर रखा गया, क्या दिल्ली को उनके बारे में पता नहीं था?

इसपर बात करते हुए दिल्ली के एसिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने अपनी बात रखी है। टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे ऐसा नहीं मानते हैं। उन्होंने बताया की आखिर जैक को क्यों बाहर बैठना पड़ा। आइए जानते हैं टीम प्रबंधन को उन्हें डेब्यू का मौका देने में इतना समय क्यों लगा?

क्यों जैक को देरी से टीम में शामिल किया गया?

“Jake Fraser-McGurk टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, लेकिन वहां हमारे पास डेविड वार्नर हैं। पहले गेम में शाई होप ने उनके साथ अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन वह चोटिल हो गए। हम जानते थे कि जैक को मौका मिलेगा और जब उसे मौका मिला उसने कमाल करके दिखाया।”

जैक के अंदर वो X फैक्टर है- प्रवीण आमरे

“जैक ने बेहद ही शानदार पारी खेली। वह नेट्स में कमाल की बल्लेबाजी कर रहा था, जिसे देखकर हम समझ गए थे की इसके पास वह x फैक्टर है जो हम ढूंढ रहे हैं। उसके पास लंबे-लंबे छक्के मारने की क्षमता है और जैसा मैच में आप लोगों ने देखा की उसने 5 छक्के जड़े हैं। इस फॉर्मेट में आपको ऐसा ही बल्लेबाज चाहिए जो सिंगल की जगह चौके-छक्के से रन बनाए।”

“हमारी टीम पिछले 2 मैचों से अच्छा तो खेल रही थी लेकिन वह जीत की दहलीज को पार नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में हमें एक इम्पैकट की जरूरत थी, जो हमें जैक के अंदर दिखी। आपके पास टैलेंट है फिर भी वो काफी नहीं, आप उस टैलेंट को कैसे डिलिवर करते हैं वह ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। जैक ने अपने टैलेंट को डिलिवर किया और मुझे बहुत खुशी है की उसके पास ऐसा टैलेंट है। मेरे ख्याल से वह इस फॉर्मेट में बहुत खतरनाक खिलाड़ी है। नेट्स में करना और मैच में करना काफी अलग है, लेकिन जैक ने दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया।”

আরো ताजा खबर

अपनी फिट बॉडी का किया रिंकू सिंह ने बुरा हाल, देखो कैसे निकल आया है उनका पेट

Rinku Singh (Image Credit- Instagram)इस IPL सीजन भले ही रिंकू सिंह का बल्ला जमकर ना चला हो, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने टीम में मस्त माहौल बनाकर रखा है और...

RCB vs RR: Weather & पिच रिपोर्ट और नरेंद्र मोदी स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के Eliminator के लिए

RR vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 का एलिमनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल (22 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।...

ट्विटर की बजाए इंस्टाग्राम चलाना पसंद करते हैं MS Dhoni, खुद किया खुलासा 

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)सोशल मीडिया आज के आधुनिक समय में ज्यादातर लोगों की जरूरत सी बन गया है। तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के...

पहले घमंड में चूर रहते थे रियान पराग, अब देखो कितना बदल गया है ये बल्लेबाज

Riyan Parag (Image Credit- Instagram)राजस्थान रॉयल्स के लिए इस साल बल्लेबाज रियान पराग ने धाकड़ प्रदर्शन किया है, पराग अपने अलग ही अवतार में नजर आए हैं और टीम को...