
Ireland women vs Sri Lanka women. (Source – Twitter/X)
IRE-W vs SL-W: श्रीलंका महिला की टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस दौरे पर दो टी-20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज का पहला मैच 11 अगस्त की डबलिन में खेला गया। जहां आयरलैंड की महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि हार-जीत से ज्यादा जिस चीज ने इस मैच में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया वो था महिला क्रिकेट को लेकर आयरिश फैंस के बीच क्रेज।
दोनों महिला टीमों के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच को देखने के लिए 1100 से ज्यादा लोग मैदान पर पहुंचे थे। फैंस की मौजूदगी ने दोनों टीमों के लिए इस मैच को और यादगार बना दिया। दोनों टीमों में मौजूद खिलाड़ियों में से किसी को उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे लोग इस मैच को देखने पहुंचेंगे।
IRE-W vs SL-W: कुछ ऐसा रहा पहले टी-20 मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो आयरिश टीम ने मैच में कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अंत में उन्होंने हाई रैंक वाले विपक्षी टीम के आगे घुटने टेक दिए। हालांकि, घरेलू टीम ने सीरीज के दूसरे मैच से पहले हेड कोच एड जॉयस के साथ काम करने की क्षमता की उत्साहजनक झलक दिखाई। टीम के लिए एक पॉजिटिव बात ये थी कि, टॉप छह आयरिश बल्लेबाजों में से पांच ने डबल डिजिट का स्कोर बनाया और क्रीज पर सहज दिखे।
वहीं नकारात्मक चीजों के बारे में बात करें तो गेबी लुईस (33 गेंदों में 39 रन), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (27 गेंदों में 29 रन) और लौरा डेलानी (21 गेंदों में 25 रन) के साथ कोई भी अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। अंत में रेबेका स्टोकेल के कैमियो (16 में से 21*) ने आयरिश टीम को 145-6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
वहीं, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद श्रीलंकाई टीम ने पहले गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं जब बारी आई रन चेज की तो हर्षिता समरविक्रमा ने 45 गेंदों में 86* रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका की टीम ने 7 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया। सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को उसी मैदान पर खेला जाएगा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली मंजूरी: विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी के लिए हैं तैयार!
IPL 2026: क्या CSK को संजू सैमसन की जगह जेमी स्मिथ को चुनना चाहिए था?
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान 

