Skip to main content

ताजा खबर

IPL Final, KKR vs SRH Turning Point of Match: हैदराबाद की हार का कारण बने यह 3 वजह, पढ़ें का वो टर्निंग पॉइंट

KKR (Photo Source: IPL/BCCI)

KKR vs SRH Turning Point of Match: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और KKR को गेंदबाजी करने के लिए कहा।

आईपीएल 2024 के इस फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। KKR की घातक गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए 100 रन बनाना मुश्किल हो गया। फाइनल मुकाबले में आखिरकार हैदराबाद की पूरी टीम महज 113 रन पर ऑलआउट हो गई। फाइनल मुकाबले में टीम के सभी बल्लेबाज फेल रहे। 

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की टीम ने बिना किसी दबाव के जीत हासिल की। SRH के गेंदबाज अपने टीम के बल्लेबाजों की तरह फेल रहे। वह विकेट दिलाने में नाकाम रहे और ना ही बल्लेबाजों पर दबाव डाल सके।

KKR vs SRH Turning Point of Match (आईपीएल फाइनल: कोलकाता vs हैदराबाद मैच का पॉइंट)

1. SRH की सबसे बड़ी गलती यह रही की उनके बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे। सलामी बल्लेबाजों ने पूरे सीजन में निडर बल्लेबाजी की थी लेकिन फाइनल मैच में वह डर-डर के बल्लेबाजी कर रहे थे। इसका फायदा KKR ने बखूबी उठाया और शुरुआत से उन्हें डराकर ही रखा। नतीजा यह निकला की धीमी शुरुआत करने के चक्कर में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए।

2. SRH की तरफ से दूसरी बड़ी गलती उनके मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों का खराब शॉट खेलकर आउट होना रहा। 2 सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाजों को यह समझ आ गया था की मैच उनके हाथ से निकाल सकता है। लेकिन उन्होंने फिर भी जोखिम भरे शॉट खेले और एक के बाद एक करके आउट होते गए। सब एक के बाद एक करके ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। किसी ने एक अच्छी साझेदारी बनाने की तरफ ध्यान ही नहीं दिया।

3. वहीं, KKR की तरफ से मिचेल स्टार्क का ओवर उनके लिए गेम चेंजिंग मोमेंट रहा। स्टार्क ने जिस तरह का दबाव बनाया, कोई भी बल्लेबाज उनके सामने शॉट खेलने से डर रहा था। इस चीज ने दूसरों गेंदबाजों को हिम्मत दी और उन्होंने भी इस दबाव को और बढ़ाया और SRH की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। अगर SRH के बल्लेबाज धीमी बल्लेबाजी करके भी बड़े रनों का लक्ष्य देने पर ध्यान देने तो शायद मैच में हैदराबाद की वापसी हो पाती।

আরো ताजा खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024: लॉकी फर्ग्यूसन ने PNG के खिलाफ की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी, NZ ने जीता बेहतरीन मुकाबला

NZ vs PNG (Pic Source-X)त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से...

PNG के खिलाफ लॉकी फर्ग्यूसन ने रचा इतिहास, बिना रन दिए अपना गेंदबाजी स्पेल किया पूरा

Lockie Ferguson (Pic Source-X)इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार मैच न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है।...

‘वे इसे टीम कहते हैं लेकिन…’, हेड कोच गैरी कर्स्टन ने खोली पाकिस्तान क्रिकेट की पोल

Gary Kirsten (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे दिग्गज क्रिकेटर्स और फैन्स काफी नाराज है। टीम में...

Estonia के साहिल चौहान ने रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का यह अविश्वसनीय टी20 रिकॉर्ड

Sahil Chauhan (Pic Source-X)Estonia इस समय Cyprus के खिलाफ 6 मैच की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। इस शानदार टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 17 जून को हैप्पी...